संसद हमला मामले में फांसी पाने वाले अफजल गुरु के परिवार ने अफजल का सामान सौंपे जाने के केन्द्र के फैसले का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि वे तिहाड़ जेल केवल उसी स्थिति में जाएंगे अगर सरकार उसका शव सौंपने पर सहमत हो.
कुंभ हादसे के दो दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद की याद आई. अखिलेश यादव ने मंगलवार को इलाहाबाद का दौरा किया.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे और स्वरुप रानी अस्पताल पहुंचकर रविवार को हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की. हालांकि राज्यपाल ने घायलों से मिलने के बाद जो सफाई वो बेहद ही चौंकाने वाला था.
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक रंजीत सिन्हा से अभियोजन पक्ष के वकील को हटाये जाने के बारे में जवाबतलब किया.
भारत के साथ रक्षा सौदे के संबंध में घूस देने के आरोप में इटली की पुलिस ने डिफेंस कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया.
2013 के जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खुदरा महंगाई दर बढ़कर 10.79 फीसदी हो गई है. डीजल की कीमत बढ़ने के कारण यह बढो़तरी दर्ज की गई है.
राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को पत्र लिखे हैं.
मंगलवार को दिल्ली में संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई. बैठक में संघ के सारे बड़े नेता पहुंचे. हालांकि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. संघ की ओर से बैठक में भैय्याजी जोशी, दत्तात्रे होशबोले और सुरेश सोनी ने शिरकत की. वहीं बीजेपी की ओर से लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, वैंकय्या नायडू और अनंत कुमार ने बैठक में हिस्सा लिया.
पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अफजल गुरु के परिवार को उससे नहीं मिलने देने को लेकर भारत को ‘बनाना रिपब्लिक’ करार दिया है.
एनडीए में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर मची खींचतान की स्थिति और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम एक धड़े द्वारा प्रमुखता से उछाले जाने के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा चुनाव के पहले होनी चाहिए.
पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने 28 फरवरी को इस्तीफा देने की घोषणा की है. पिछले 600 वर्षों में ऐसा करने वाले वह पहले पोप होंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन से अपना इस्तीफा देने की मांग की है.
रानी मुखर्जी क्या रानी चोपड़ा हो चुकी हैं. जिस बात की चर्चा पिछले साल से गर्म है, वो बात फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की ज़ुबानी जगज़ाहिर हो गई. हालांकि चोपड़ा परिवार ने सफाई दी है कि शत्रुघ्न सिन्हा की ज़ुबान फ़िसल गई थी.
विवादों में घिरे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक ने पाकिस्तान से आजतक के साथ कहा है कि वो पहले भी हाफिज सईद से मिल चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को कुश्ती को 2020 ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम से हटा दिया.