scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | फोटो

12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 1/12
अन्‍ना हजारे ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा, 'PMO की चिट्ठी में मुझे देशद्रोही बताया गया है. उन्‍होंने बताया कि पीएम की चिट्ठी अब मिली है इ‍सलिए उसका जवाब अब दे रहा हूं.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 2/12
देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होगा. शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने संवाददाताओं को बताया कि चुनाव के लिए आयोग की अधिसूचना 16 जून को जारी होगी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 30 जून होगी. नामांकन पत्रों की जांच दो जुलाई को की जाएगी जबकि नामांकन पत्र चार जुलाई को वापस लिये जा सकेंगे.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 3/12
एप्पल ने अपने मैक्निटोस कम्पयूटर्स के लिए नौवें जेनरेशन के ओएस एक्स माउंटेन लॉयन नामक संचालन प्रणाली लॉन्‍च की है. इसमें 200 नए फीचर हैं.
Advertisement
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 4/12
राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने 12 जून को बाल श्रम विरोधी विश्व दिवस के रूप में मनायाऋ इस वर्ष इस दिवस का थीम है 'बच्चों के लिए न्याय: बाल श्रम समाप्त करो.' इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर करना और बाल श्रम तथा विभिन्न रूपों में बच्चों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघनों को समाप्त करना है.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 5/12
झारखंड के राजधानी रांची की हटिया विधानसभा सीट के लिये हो रहे उपचुनाव में मंगलवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी सपरिवार मतदान किया.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 6/12
बॉलीवुड़ हीरोइन नूपुर मेहता एक बार फिऱ सुर्खियों में हैं, क्योंकि मैच फिक्सिंग मामले में उनसे पूछताछ करने के लिए आईसीसी के अफसर मुंबई पहुंचे. मुंबई में हुई पूछताछ के बाद नूपुर ने दावा किया कि उन्हें सारे आरोपों से क्लीन चिट मिल गई है. लेकिन आईसीसी ने इससे इनकार कर दिया है.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 7/12
ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेयनेयर’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि हिंदी सिनेमा में करीना कपूर की वजह से महिला सितारों का कद बढ़ा है.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 8/12
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के संप्रग के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उभरने की पृष्ठभूमि में इस शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव पर चर्चा के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी मंगलवार रात दिल्ली पहुंची और इसके तत्काल बाद सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह से मुलाकात की.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 9/12
धर्म और आस्था की आड़ में बाबाओं ने जो खेल खेला .हम उसका सारा सच आपके सामने रखने जा रहे है. ऐसे बाबाओं को देखकर हर कोई यही कहेगा कि इन बाबाओं से बचाओ. स्वामी नित्यानंद ये उस बाबा का नाम है जिसके सामने लाखों भक्त अपना सिर झुकाते हैं. लेकिन इस बाबा की शरण में रहनेवाले ही भक्तों ने ही उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब बाबा ऐसे फंसे हैं कि भागे भागे फिर रहे हैं.
Advertisement
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 10/12
मंगलवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई कि कांग्रेस ने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम पर राष्ट्रपति पद के लिए मुहर लगा दी है. इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में की जा सकती है, जिसके मद्देनजर प्रणब मुखर्जी ने अपनी काबुल यात्रा रद्द कर दी. प्रणब दा को 14 जून को काबुल दौरे पर जाना था.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 11/12
योगगुरु बाबा रामदेव मुश्किल में फंस सकते हैं. ईडी की जांच में कई गडबडियां पाई गई हैं, आजतक के पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं. ईडी के दस्तावेजों के मुताबिक रामदेव की कंपनी ने ज्यादा निर्यात किया, लेकिन आमदनी कम दिखाई, कीमत में भी हुई हेराफेरी.
12 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | फोटो
  • 12/12
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने काले धन के खिलाफ बाबा रामदेव की मुहिम में उनको अपना समर्थन देने की घोषणा की. इस मौके पर रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत कामों में उनके सहयोगी दल साथ नहीं हैं. रामदेव ने अपनी मुहिम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकात के सिलसिले में आज सपा प्रमुख से मुलाकात कर समर्थन मांगा.
Advertisement
Advertisement