तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उस बयान से शनिवार को पलट गई, जिसमें उन्होंने 2013 में मध्यावधि चुनाव होने की आशंका जताई थी.
अपने अजीबोगरीब सुझाव से भक्तों की समस्याओं का निदान करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरूला के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा-417, 419, 420 व 508 के तहत धोखाधड़ी करने और अंधविश्वास फैलाने का मामला है.
जरा सुनिये देश के दो राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों की बदजुबानी. एक तरफ लालू यादव ने किसी के लिए लफंगा शब्द का इस्तेमाल किया तो दिग्विजय सिंह किसी को झूठा साबित करने पर आमादा दिखे.
बाबा रामदेव सुर्खियों में आए अपनी योग साधना की वजह से. लेकिन काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाते-बजाते सियासत की बगल वाली ट्रैक पर चल निकले. कभी सांसदों पर जहर उगलते तो कभी टीम अन्ना के खिलाफ तू-तू-मैं-मैं करते, तो अब मुसलमानों का मसीहा बनने के नाम पर. आलम ये है कि अब बाबा का चल रहा है बकबक आसन.
मेरठ में भयंकर प्लेन हादसा हुआ है. एक ट्रेनी विमान लैंडिंग के वक्त अपने मालिक की ही जान ले गया. मेरठ में योगेश गर्ग नाम के एक शख्स का ये विमान है.
पटना के स्टेट हैंगर में रन वे पर तब एक कुत्ता घुस आया जब नीतीश कुमार का विमान उड़ान भरने वाला था. नीतीश कुमार और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पवन बंसल सरकारी विमान से गंगा का जायजा लेने निकलने वाले थे, तभी उनके विमान के पास एक कुत्ता आ गया.
बीजेपी नीतिन गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष के कार्यकाल को बढाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. इसी महीने मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के संविधान में इस बाबत संशोधन हो जाएगा.
आईपीएल के 59वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं.
मुंबई इंडियंस ने आखिर कोलकाता के विजय रथ को रोक ही दिया और गौतम गंभीर की टीम को 27 रनों से करारी शिकस्त दे कर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. मुंबई द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी.
दिल्ली द्वारा दिए गए 115 रनों के आसान लक्ष्य को चेन्नई ने केवल एक विकेट खोकर 4.4 ओवर शेष रहते ही प्राप्त कर लिया.