राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने भंवरी प्रकरण में फंसे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार को निलंबित कर दिया.
इस बीच महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने कहा है कि उनके पति महिपाल मदेरणा बेकसूर है. उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. कांग्रेस उन्हें जबरन फंसा रही है.
टीम अन्ना ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्रों सहित 14 लोकसभा क्षेत्रों में कराए गए जनमत संग्रह में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने जनलोकपाल विधेयक का समर्थन किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सजायाफ्ता मुरूगन संथान ता पेरारीपलन के वकील जेठमलानी ने शनिवार को यहां केन्द्रीय कारावास में उनसे मुलाकात की. जेठमलानी ने मरूमलार्ची द्रविड मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) के महासचिव वाइको के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पहली बार तीनों दोषियों श्रीहरन उर्फ मुरूगन, संथान और पेरारीवलन से एक घंटे मुलाकात की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अमनपंसद कहने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निंदा की. चुरू में एक रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने कई मौकों पर कहा है और कहती आ रही है कि आतंकवाद रुके या नहीं, सरकार पाकिस्तान से बातचीत जारी रखेगी. हमने कहा था कि हम इसके लिए तैयार नहीं हैं और जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक लगाने का वचन नहीं देता, उससे वार्ता नहीं की जाएगी.
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से ठीक एक दिन पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके बाद वे सीधे कोलकाता टीम में शामिल होने पहुंच जाएंगे.
साइबर सिटी (गुड़गांव) के सेक्टर-52 में लगी आग से 65 गरीबों के आशियाने खाक हो गए. दूसरी तरफ मानेसर के सेक्टर-आठ में एक रबर कंपनी में आग से लाखों का माल स्वाहा हो गया. दोनों घटनाओं से जिला प्रशासन हिल गया है. गरीबों के आशियाने छिन जाने से उन्हें खुले आसमान के नीचे गुजारा करना पड़ रहा है.
टीम अन्ना में टकराव के सवाल पर अरविंद केजरीवाल के कहा है कि वे सभी एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम मजबूत लोकपाल चाहती है, जबकि इसके बारे में कोई विचार नहीं करना चाहता है.
किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल के बीच छिड़े विवाद पर दिग्विजय ने मुंह खोला, तो केजरीवाल को गुनहगार ठहराते चले गए. जयपुर में उन्होंने सवाल उठाए कि जब केजरीवाल का दामन ख़ुद दाग़दार है, तो वे किस मुंह से किरण को ग़लत बता रहे हैं.
अन्ना हज़ारे की टीम में टकराव के आसार एक बार फिर नज़र आ रहे हैं. हवाई किराया वाले विवाद को लेकर किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर हैरानी जताई है. किरण बेदी ने कहा है कि केजरीवाल ने अगर पूरा मामला समझा होता, तो वे ऐसा जवाब नहीं देते.
भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा के समर्थन में अब उनकी बीवी लीला मदेरणा सामने आई है. लीला मदेरणा ने कहा है कि उनके पति महिपाल मदेरणा निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि भंवरी देवी के मामले में उनके पति को कांग्रेस जबरन फंसा रही है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लोकायुक्त बिल पर उठ रहे सवालो का करारा जवाब दिया है. नीतीश का कहना है कि बिहार में मजबूत और सक्षम लोकायुक्त का कानून बनेगा जिसके दायरे में मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारी तक शामिल होंगे.
अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग हुई, जिसके बाद वॉशिंगटन डीसी की सड़कों को बंद कर दिया गया है. व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास स्थल है. वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध एक हॉन्डा गाड़ी से आया था, जो कि गोलियां चलाने के बाद उसे वहीं पर छोड़कर चला गया. इस गाड़ी से एक एके-47 भी बरामद किया गया है.
अन्ना हजारे स्वामी अग्निवेश को माफ़ करेंगे या नहीं, यह तो लाख टके का सवाल है, पर अन्ना ने कहा है कि वे इस बारे में वो सोचेंगे, फिर फ़ैसला करेंगे.