scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/25
दिल्ली की एक अदालत राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की अंतरिम जमानत अर्जी पर अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगी. अमर को वर्ष 2008 के नोट के बदले वोट मामले में हाल ही में गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया. विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा, जो अमर सिंह की तरफ से पक्ष रख रहे हैं. 
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/25
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरद्दीन का छोटा बेटा अयाजुद्दीन एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/25
चार धाम यात्रा पर निकले मुसाफिर बडी मुसीबत में हैं. बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले हजारों यात्री दुर्गम रास्ते में रास्ता बंद होने से फंस गए है. यात्रियों की जान पर चट्टान गिरने और भूस्खलन का भी खतरा है. इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही हैरान करने वाली हैं. आसरा है तो बस बीआरओ के जवानों का.
Advertisement
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/25
गुजरात दंगों पर आए फैसले से बीजेपी में खुशी है लेकिन याचिका दायर करने वाली जाकिया नाखुश है.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/25
गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की युवा हाकी टीम ने बेहद रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पहली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीत ली.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/25

एयरफोर्स से बर्खास्त होने वाली पहली महिला फ्लाइंग अफसर अंजलि गुप्ता ने खुदकुशी कर ली. अंजलि का शव भोपाल में एयर फोर्स के ग्रुप कमांडेंट अमित गुप्ता के घर पंखे से लटका मिला.

12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/25
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने आज वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों को रोकने में कथित तौर पर उनकी ओर से कार्रवाई नहीं किये जाने पर फैसला सुनाने से इनकार कर दिया और मामले में निर्णय के लिए उसे अहमदाबाद में संबंधित मजिस्ट्रेट को भेजा.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/25
अदालत ने जाकिया की याचिका पर यह फैसला सुनाया. जाकिया ने आरोप लगाया था कि मोदी और सरकार के आला स्तर के 62 अधिकारियों ने जानबूझकर प्रदेश में भड़के दंगों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. गुजरात में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा ट्रेन कांड के बाद दंगे भड़क गये थे.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/25
जाकिया के पति और पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी दंगों के दौरान गुलबर्ग हाउसिंग सोसायटी में मारे गये थे. जाकिया ने शीर्ष अदालत से कहा कि दंगों के बाद उन्हें रोकने के लिए मोदी की ओर कार्रवाई नहीं होने के उसके आरोपों में एसआईटी को उचित जांच करनी चाहिए. एसआईटी के प्रमुख पूर्व सीबीआई निदेशक आर के राघवन हैं.
Advertisement
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/25
श्रीलंकाई बल्लेबाजों के संघर्ष और खराब मौसम के कारण ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाया और लगातार बारिश के बाद पांचवें दिन मैच का ड्रा घोषित कर दिया गया. अंतिम दिन केवल 35 . 3 ओवर का खेल हो पाया जिसमें श्रीलंका ने अपना स्कोर दो विकेट पर 223 रन से छह विकेट पर 317 रन तक पहुंचाया. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/25
केन्या की राजधानी नैरोबी की एक मलिन बस्ती में ईधन आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन के फटने के बाद लगी आग में कम से कम 120 व्यक्ति जलकर मर गये. नैरोबी सिटी कौंसिल के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 120 व्यक्तियों के शवों की पुष्टि हुई है. यह संख्या बढ सकती है क्योंकि कुछ शव नदी में हैं.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/25
निजी क्षेत्र के साथ मिल कर विकसित की जाने वाली आधारभूत परियोजनाओं में सावर्जनिक हित को सर्वोपरि रखे जाने पर बल देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सड़क परियोजना के ठेके देने में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता बरती जाए ताकि इनमें पक्षपात की आशंका नहीं रहे.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/25
पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में भारी कमी के चलते जुलाई में देश के औद्योगिक उत्पादन की दर में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.3 फीसदी की सुस्त वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय सांख्यिकी और योजना क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में 15.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले वर्ष जुलाई में औद्योगिक उत्पादन की दर 9.9 फीसदी थी.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/25
उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनाने के लिए सोमवार को क्रांतिरथ यात्रा निकालते हुए चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी. सपा के उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव की अगुवाई में यह क्रांतिरथ यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. 
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/25
सुप्रीम कोर्ट ने साल 2002 के गुजरात में हुए दंगे मामले की सुनवाई लोअर कोर्ट को ट्रांसफर कर दी है. इस पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि भगवान महान है. इसके साथ भाजपा समर्थकों ने पटाखे जलाकर अपनी खुशी जताई.

Advertisement
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/25
कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी ने कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय के सोमवार के निर्णय से परेशान व निराश हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत को 2002 के गुजरात दंगों के दौरान हुए गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में जाकिया की याचिका पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है.  जाकिया के पति अहसान जाफरी को इसी नरसंहार में मार डाला गया था.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/25
औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर के कमजोर आंकड़ों तथा वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख से बंबई शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दौर चला, जिससे सेंसेक्स 365 अंक लुढ़क गया. एक समय दिन का निचला स्तर 16,393.04 अंक छूने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 365.23 अंक या 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,501.74 अंक के स्तर पर आ गया. इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.65 अंक या 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,000 अंक के स्तर से नीचे 4,946.80 अंक पर आ गया. एक समय इसने 4,911.25 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 18/25
ओडिशा में पिछले सप्ताह से हो रही भारी बारिश और हीराकुंड बांध से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से आई बाढ़ के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. राज्य के बाढ़ प्रभावित 19 जिलों में कई स्थानों पर संकटपूर्ण स्थिति जारी है. प्रशासनिक अधिकारी राहत व बचाव में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सूर्य नारायण पात्रो तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 19/25
कांग्रेस के सामने एक और मुश्किल खड़ी है. इस बार मामला तो पुराना है लेकिन खुलासा नया है. 1993 में नरसिम्हा राव सरकार को बचाने के लिए जेएमएम सांसदों ने पैसे लिए थे. इसका खुलासा जेएमएम सांसदों ने आयकर एपिलेट ट्रिब्यूनल के सामने किया है.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 20/25
सोमवार को घोषित की गयी आईसीसी एकदिवसीय टीम में भारत का पूरा दबदबा है. भारत के चार खिलाड़ियों को इस टीम में चुना गया है और महेंद्र सिंह धोनी को इसका कप्तान नियुक्त किया गया है. जिन अन्य खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है उनमें सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, विश्व कप के मैन आफ द सीरीज रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान शामिल हैं.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 21/25
भाजपा सांसद राम जेठमलानी के इस बयान से अदालत में विचित्र स्थिति पैदा हो गयी जब उन्होंने दावा किया कि नोटों के बदले वोट मामले में लोकसभा में लहराये गये नोट भाजपा के हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस घोटाले के सह-आरोपी संजीव सक्सेना ने भी अपने जमानत के आवेदन में कहा है कि जिस धन को उसने सांसदों को सौंपा था, वह भाजपा कोषाध्यक्ष से हासिल हुआ था. 
Advertisement
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 22/25
फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में मार्कूल स्थित परमाणु संयंत्र में विस्फोट के बाद रेडियोधर्मी विकिरण का खतरा उत्पन्न हो गया है. विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. यहां एमओएक्स ईंधन बनाया जाता है जो परमाणु हथियारों से प्लूटोनियम का पुन: चक्रण करता है. लेकिन यहां कोई रिएक्टर नहीं है.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 23/25
भारतीय वायुसेना से बर्ख़ास्त अंजलि गुप्ता के सुसाइड केस में नई गुत्थी पैदा हो गई है. रविवार को भोपाल से ख़बर आई कि अंजलि ने ख़ुदकुशी कर ली है. सोमवार को पुलिस कह रही है कि जिस एयरफोर्स ऑफिसर के घर में अंजली ने ख़ुदकुशी थी, उसने अंजलि से शादी का वायदा किया था. ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता, नागपुर में तैनात हैं.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 24/25
हैवी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अशोक लियेंड ने लाइट कमरसियल सेगमेंट में पैर फैलाने का मन बना लिया है. इस दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कंपनी ने 'दोस्त' को लॉंच किया. पावर स्टयरिंग वाली 'दोस्त' की एक्स शो रूम कीमत 3.98 लाख रूपए होगी.
12 सितंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 25/25
लोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे पक्ष और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सदस्य अरुणा रॉय के बीच मतभेद गहरे होते दिख रहे हैं और अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर आपत्ति अरुणा राय ने जताई है कि उन्होंने टीम अन्ना पर उनसे बातचीत नहीं करने का आरोप लगाया था.
Advertisement
Advertisement