दिल्ली.माजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को अपना रुख दोहराते हुए कहा कि यदि उनके प्रभावी लोकपाल विधेयक संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पारित नहीं हुआ तो वह 27 दिसम्बर से रामलीला मैदान में एक और आंदोलन का शंखनाद करेंगे.
10 साल पहले संसद भवन पर आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को मंगलवार को संसद भवन और बाहर भी याद किया गया. शहीद जे.पी. यादव, घनश्याम, ओम प्रकाश, नानक चंद, राम पाल, बिजेंद्र सिंह, कमलेश कुमारी, देशराज, मताबर सिंह को संसद भवन परिसर में विभिन्न दलों के नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने शहीदों के परिजनों को साथ लेकर इंडिया गेट पर फूल चढ़ाए.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करके साफ़ कर दिया कि वह प्रधानमंत्री, निचले स्तर के कर्मचारियों और सीबीआई को लोकपाल के अधीन रखने के पक्ष में हैं.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पटना आने के कार्यक्रम को अंतिम समय में रद्द कर दिए जाने के कारण उनके प्रशंसकों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी.
पीएम की कुर्सी पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी. आपको ये बात अटपटी लग सकती है लेकिन ऐसा हुआ आज यूपीए की बैठक में. कैबिनेट बैठक के बाद यूपीए के दलों की एक बैठक हुई जिसमें सोनिया और पीएम भी शामिल हुए थे. बैठक शुरु होने से पहले ही कुर्सियों को लेकर गलतफहमी हुई यूपीए अध्य़क्ष और प्रधानमंत्री के बीच. प्रधानमंत्री सोनिया गांधी की कुर्सी पर बैठ गए औऱ सोनिया प्रधानमंत्री की कुर्सी पर.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए. उनका काफिला रोकने की कोशिश के आरोप में 20 सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
लगातार तीन दिन फिसलने के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी अपना पैर जमाने में कामयाब रही. हालांकि आज पूरे दिन बाजार में उठापटक रही, लेकिन आखिरी घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी 1.15 फीसदी ऊपर चढ़ने में कामयाब रहे. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132.16 अंक यानी 0.83 फीसदी की उछाल लेकर 16,002.51 पर बंद हुआ.
गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सूरत में एक पुरानी बिल्डिंग धराशायी हो गई. ये बिल्डिंग काफी पुरानी थी. जिस वक्त ये बिल्डिंग गिरी उस वक्त इसके अंदर कोई शख्स मौजूद नहीं था.