अमर सिंह ने अपने पुराने साथी मुलायम सिंह यादव पर किया करारा हमला. चुनावी
सभा में अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह राज्य के डॉन हैं.
कानपुर में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का असंतोष पार्टी के राष्ट्रीय़ उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के सामने बाहर आ गया. कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्तार अब्बास नकवी की गाड़ी को घेर कर जमकर नारेबाजी की.
दिल्ली में नकली नोटों का जखीरा बरामद हुआ है. एक कपड़ा व्यापारी के गोदाम से ये बरामदगी हुई है. हजार हजार के नकली नोट कपड़ों में छुपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहली पारी में भारत के 161 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 149 रन बना लिए. डेविड वार्नर का बेहतरीन शतक बनया और 104 रन बनाकर नाबाद हैं. वार्नर ने बेहद तेजी से खेलते हुए केवल 70 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.
पाकिस्तान में हालात बेकाबू, तख्तापलट की आशंकाओं के बीच शुरू हुआ असेंबली का विशेष सत्र. प्रधानमंत्री गिलानी ने देश में सैनिक शासन का जमकर किया विरोध. गिलानी ने कहा कि लोकतंत्र को कत्ल करने की कोशिश ना हो.
पाकिस्तान में सियासी सरगर्मियों पर गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि देश में हफ्ते भर के भीतर सुधर जाएंगे हालात.
अमर सिंह के हमले पर मुलायम सिंह यादव ने साधी चुप्पी. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वे उनकी बातों पर नहीं करेंगे कोई टिप्पणी.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने सलमान खुर्शीद के विवादित बयान पर ली चुटकी. उन्होंने कहा कि खुर्शीद की हो गई है लंबी जुबान.
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने किया खुलेआम पार्टी का विरोध. आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि वे नहीं करेंगे पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार.
यूपी चुनाव में कांग्रेस के लिए मैदान में उतरेंगी प्रियंका वाढ़रा. 16 से 18 जनवरी के बीच प्रियंका पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी को 30 जनवरी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को स्वामी के एक विवादास्पद लेख से सम्बंधित मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया. न्यायालय ने स्वामी को यह निर्देश भी दिया कि वह भविष्य में इस तरह के लेख न लिखें.
शाहरुख और दूसरे अभिनेताओं की तर्ज पर अब अभिनेता रणबीर कपूर भी करेंगे विदेशों में स्टेज शो, अगस्त महीने में होगा आयोजन. रॉकस्टार टूर पर शाहिद कपूर भी दे सकते हैं रणबीर का साथ, शाहिद ने पहले दो मौकों पर ठुकरा दिया था ऑफर.
तीन साल की बच्ची शेर से आंखे मिलाती है. वो भी चिड़ियाघर में. न्यूजीलैंड के वेलिंगटन के चिड़ियाघर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अपने माता-पिता के साथ चिड़ियाघर घूमने पहुंची बच्ची. अचानक उस पिंजड़े के पास जाकर खड़ी हो गई जिसमें शेर बंद था.
पर्थ टेस्ट के पहले दिन शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के विराट कोहली ने कहा कि किस्मत हमारी टीम का साथ नहीं दे रही है.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की दुर्गति के बारे में युवराज सिंह ने उम्मीद जताई कि अगले 2 टेस्ट मैचों में टीम का स्तर सुधरेगा. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि टीम इंडिया वहां अच्छा नहीं खेल रही है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पूरी तरह एकजुट है.