गुवाहाटी की सड़कों पर एक ऐसी घिनौनी करतूत को अंजाम दिया गया, जिससे पूरा हिन्दुस्तान शर्मसार हो गया है. सरेआम रोड पर 11वीं की एक छात्रा को 12 से ज्यादा वहशी भेड़ियों ने घेर लिया, फिर उसकी सरेआम इज्जत उछाली गई. कलंक का नंगा नाच 30 मिनट तक चलता रहा. लड़की लगातार अपने बचाव की गुहार लगाती रही, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया. पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं.
गुवाहाटी में लड़की से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
गुवाहाटी मामले में महिला आयोग की एक टीम पड़ताल के लिए जाएगी गुवाहाटी, पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कहा, पुलिस दिखाए सख्ती.
बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने भी गुवाहाटी की घटना की निंदा की. उन्होंने मांग की कि दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द कार्रवाई की जाए.
बिहार के सहरसा जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर सिमरी बख्तियारपुर बाजार में पंखा चोरी के आरोप में एक 13 वर्षीय बालक के साथ की गयी बेरहमी से पिटाई के मामले में जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमणि सहित उनके दो भाइयों पर मामला दर्ज किया गया है.
यूपी के बागपत जिले में खाप पंचायतों की दबंगई प्रशासन पर भारी पड़ गई. गुरुवार शाम पुलिस ने ख़ाप के दो लोगों को गिरफ्तार किया तो ग्रामीणों ने दिल्ली-सहारनपुर रोड जाम कर दिया और गाड़ियों पर पथराव करने लगे.
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में एक किशोर को चोर बताकर उसकी बर्बर पिटाई करने और उसके पैर में कील ठोंकने के मामले ने राजनीतिक रूप से तूल पकड़ लिया है. आरजेडी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल रहे आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की. यह तेज गेंदबाज 13 साल के अपने कैरियर के दौरान चोटों से जूझता रहा और भारत उनके लिए दूसरे घर की तरह था.
ओलंपिक के लिए लंदन जा सकेंगे कॉमनवेल्थ घोटालों के आरोपी सुरेश कलमाडी, पटियाला हाउस अदालत ने दी इजाजत. एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते कलमाडी को मिली अनुमति, 26 जुलाई से 13 अगस्त तक लंदन जाने की छूट.
महंगाई पर कांग्रेस का बयान, सरकार महंगाई कम करने की कोशिश में, चिदंबरम ने कहा सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली में बिजली की किल्लत हो सकती है. दादरी पावर प्लांट के दो यूनिट ठप हो जाने से संकट गहरा सकता है.
गाजियाबाद में वसुंधरा के सेक्टर-16 में खुले नाले में गिरने से नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले सनी की मौत हो गई.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. वैश्विक बाजारों में नरमी के चलते जून में निर्यात 5.45 प्रतिशत घटने के बीच निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 19 अंक टूटकर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 18.85 अंक की गिरावट के साथ 17,213.70 अंक पर बंद हुआ. तीन सत्रों में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूट चुका है.