तमाम अटकलों और विरोधों के बाद उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया. कांग्रेस आलाकमान की पसंद विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. विजय बहुगुणा ने शाम 5 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. 65 वर्षीय बहुगुणा ने अकेले शपथ ली.
मुरैना में आईपीएस नरेन्द्र कुमार को ट्रैक्टर से बुरी तरह से कुचलकर मारे जाने की सीबीआई जांच होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में हंगामे के बाद सीबीआई जांच का ऐलान किया.
बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने शिरणी सांई संस्थान ट्रस्ट को 15 दिन के अंदर भंग करने का आदेश दिया. साईं सस्थान ट्रस्ट बोर्ड को नहीं बदले जाने से कोर्ट ने लगाई फटकार.
केंद्रीय मंत्री शरद पवार की तबियत कुछ खराब हो गई. उन्हें चक्कर आ गया, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस में घर ले जाया गया. सदन से निकलते समय शरद पवार को अचानक चक्कर आ गया.
सचिन तेंदुलकर एक बार फिर सस्ते में आउट होकर पैवेलियन लौट गए. एक बार फिर उनके प्रशंसकों को निराशा ही हाथ लगी. उनके प्रशंसक पिछले एक साल से उनके महाशतक का इंतजार कर रहे हैं.
उत्तरप्रदेश की कार्यवाहक मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव में हार के बाद राज्यसभा जाने का फैसला किया है और मंगलवार को उन्होंने इसके लिए लखनऊ में अपना नामांकन भी भर दिया. मायावती ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसके अनुसार उनके पास 111 करोड़ की संपत्ति है.
बजट सत्र में सहयोगी दलों को मनाने में जुटी कांग्रेस ने आज एक और दांव खेला. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सहयोगी दलों को डिनर पर बुलाया. लेकिन मुलायम सिंह पीएम के डिनर में शामिल नहीं हुए.
तृणमूल कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह एनसीटीसी पर कांग्रेस के खिलाफ वोट करेगी और इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भी लाएगी.
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी में बगावत के सुरों के बीच ऐसी भी खबरें आयीं कि बगावत का सुर ऊंचा करने वाले हरीश रावत बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. इस बीच बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस पर चुटकी लेने में कोई गुरेज नहीं किया.
उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ विरोध का पहाड़ खड़ा हो गया है. हरीश रावत ने सीएम पद को लेकर दावेदारी पार्टी की टूट तक खींच दी है.
विजय बहुगुणा ने सीएम पद की शपथ तो ले ली है पर बहुमत वाले सीएम वो तभी कहलाएंगे जब विधानसभा में बागियों को हराएंगें. हरक सिंह भी बागी नेताओं में शामिल हैं.
भारत ने एशिया कप के दूसरे अपने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 50 रन से मात दे दी. भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंकाई टीम हासिल नहीं कर पायी. काफी दिनों बाद भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट किया है.
समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 18 मार्च को फिर से अनशन करेंगे. आईपीएस नरेन्द्र कुमार की हत्या के विरोध में अन्ना एक दिन का अनशन करेंगे.