संसद के 60 साल पूरे होने पर संसद का विशेष सेशन पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने लोकतंत्र को देश की बुनियाद बताया, राष्ट्रपति ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाए रखना चुनौती है.
महाराष्ट्र में शिरडी के साईं मंदिर पर आतंकी खतरा मडरा रहा है. महाराष्ट्र एटीएस ने इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया है. छुट्टियों के दिन हैं और आतंकवादी मंदिरों में उमड़ रही भारी भीड़ को निशाना बनाने की फिराक में हैं. महाराष्ट्र एटीएस की इस खुफिया सूचना के बाद देश के तमाम मंदिरों को अलर्ट कर दिया गया है. शिरडी के साईं बाबा के मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चार गुनी बढ़ा दी गई है.
संसद की पहली बैठक के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित विशेष बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लगातार लोकतंत्र के पथ पर अग्रसर रहने के कारण ही विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.
खनन घोटाले के आरोप में फंसे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने एक बार फिर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. येदियुरप्पा को फिर से सीएम बनाने की मांग को लेकर आलकमान पर दबाव बनाने के लिए उनके समर्थक मंत्रियों और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. अब तक 7 मंत्रियों और 18 विधायकों ने येदियुरप्पा को इस्तीफे सौंप दिए हैं.
लालू प्रसाद यादव ने संसद के 60 साल पूरे होने पर आज संसद में सांसदों पर सवाल उठाने वालों को जमकर कोसा. लालू ने कहा कि सड़क पर नहीं संसद में ही बनेंगे कानून. लालू ने लोकपाल के दायरे में सांसदों को लाने पर उठाए सवाल और कहा कि संसद है सबसे ऊपर.
संसद के 60 साल पूरे होने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आज तकरीबन 10 किमी पैदल चलकर स्थिति का जायजा लिया. ममता ने कहा कि सरकार ने जनता से किए सभी वायदे पूरे किए हैं.
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कभी राज्य में पार्टी का चेहरा रहे पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरा राज्य 'दहशत में जी रहा है.' मौजूदा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर इसे तीखे हमले के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में पटेल एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक नया रूप सामने आया है. उन्होंने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में कर्ज के बोझ से दबे किसानों की मदद को हाथ बढ़ाया है. बिग बी ने वर्धा के 90 किसानों को शनिवार को चेक दिया, ताकि वे कर्ज चुका सकें. देश में विदर्भ ऐसा क्षेत्र है, जहां हर साल कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की आत्महत्या के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.
आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पुणे को 45 रन से हरा दिया है. राजस्थान ने पुणे की टीम के सामने जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में पुणे की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.
अपने बल्लेबाजों और इस सत्र में पहली हैट्रिक लेने वाले अजीत चंडिला के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के पांचवें संस्करण के 60वें लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया को 45 रनों से हरा दिया.
आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से हरा दिया है.