उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग करके प्रदेश के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. मायावती ने यह मांग राजधानी लखनऊ में ब्राह्मण भाईचारा सम्मेलन में की.
पूरा देश ही नहीं संपूर्ण क्रिकेट जगत पिछले आठ महीने से सचिन तेंदुलकर के महाशतक का इंतजार कर रहा है और यदि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बनता है तो ऐतिहासिक ईडन गार्डेन के लिये यह अब तक का सबसे यादगार पल होगा.
स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने एक सादे समारोह में अपनी मित्र प्रीति नारायणन के साथ विवाह कर लिया. समारोह में केवल परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों ने शिरकत की. वेस्टइंडीज के खिलाफ नयी दिल्ली में पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाला यह ऑफ स्पिनर अब कल से कोलकाता में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए रवाना होगा.अश्विन पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर मैन आफ द मैच बने थे.
'पत्र नहीं प्रस्ताव चाहिए, पूर्वांचल का राज चाहिए' राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने आज इसी नारे के बीच पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन की सशक्त पैरवी की.नोट के बदले वोट मामले में जमानत पर छूटने के बाद इलाज के लिए सिंगापुर जाने को तैयार राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने स्थानीय बेनियाबाग मैदान में आयोजित पूर्वांचल स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान अपना हक मांगने का पूर्वांचल की जनता का आह्वान किया.
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले संसद के निचले सदन ने वित्तीय स्थिरता से जुड़ा नया कानून पारित कर दिया.
राजस्थान के वन, खान और पर्यावरण राज्यमंत्री रामलाल जाट ने अपने निजी जीवन के बारे में एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर से दुखी होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. मदेरणा के समर्थकों ने जोधपुर में आजतक के रिपोर्टर से मारपीट की.
मदेरणा के समर्थकों ने मामले की रिपोर्टिंग करने पहुंची आजतक की ओबी वैन को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. स्थानीय मथुरादास अस्पताल के बाहर आजतक के रिपोर्टर को करीब 50-60 लोगों ने घेरकर बदसलूकी की.
मदेरणा के समर्थकों ने जोधपुर में आजतक के रिपोर्टर से मारपीट की, जिससे वे जख्मी भी हो गए.
दूसरी ओर जब इस बात की शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जब लिखित शिकायत की जाएगी, तो मामले को देखा जाएगा.
अन्ना हजारे ने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस पार्टी के विरोधी नहीं हैं. उन्होंने कहा जो सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के लिए काम करेगी, वे उसका साथ देंगे.
अमेरिका में फिर से एक भारतीय वीआईपी का अपमान हुआ है. इस बार अमेरिकी सुरक्षा अफसरों के निशाने पर थे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम. घटना 29 सितंबर को न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे की है. हवाई अड्डे पर कलाम को दो बार सुरक्षा जांच से गुजरना पडा़. पहली बार तो उनकी सामान्य जांच हुई, लेकिन दूसरी बार एयर इंडिया के विमान के अंदर जबरन उनकी तलाशी ली गई.
कोर कमेटी के बारे में अन्ना हजारे ने कहा कि इसका विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक आचार संहिता बनाई जाएगी और विस्तृत कोर कमेटी के सदस्यों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोर कमेटी के सदस्यों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं रखी जाएगी.
बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन के दौरान मायावती ने चुनावी पांसा फेंकते हुए कहा कि ऊंची जाति के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए.
दिल्ली के अजमेरी गेट के एक गोदाम में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम की ऊपरी मंजिल में दो परिवार रह रहे थे. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त वहां कुल छह लोग थे, जिनमें दो बच्चों, एक महिला और एक अन्य शख्स की मौत हो गई.
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को रविवार को पंजाब में काफी विरोध का सामना करना पड़ा तथा प्रदर्शनकारियों ने उनके रथ पर अंडे फेंकने के साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाये.
राजधानी दिल्ली में आयोजित कोलकाता फिल्म फेस्टिवल-2011 में बांग्लादेशी निर्देशक नसीरुद्दीन यूसुफ की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म को दिखाया गया. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा.
जम्मू में आयोजित तीसरे जम्मू मैराथन में जब अभिनेत्री सोहा अली खान पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका शानदार ढंग से स्वागत किया.