कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै मोटर ने एंट्री लेवल कांपैक्ट कार इयान लांच की जिसका आमंत्रण मूल्य 2.69 लाख रुपये से 3.71 लाख रुपये के बीच है.
भारत की यात्रा पर आए म्यांमार के राष्ट्रपति ऊ थिन सिन ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की.
हिसार लोकसभा सीट के लिए आज हुए उपचुनाव में 68.9 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. अन्ना पक्ष की अपील को लेकर यह त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. हरियाणा जनहित कांग्रेस के वर्तमान सांसद भजन लाल के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सीट के तहत नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा.
इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि पिछले महीने वनडे श्रृंखला में मिली भारत पर शानदार जीत अतीत की बात हो गई है और पांच वनडे की श्रृंखला पर इसका कोई असर नहीं होगा.
हिसार लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के जय प्रकाश, भजन लाल के पुत्र कुलदीप विश्नोई (हरियाणा जनहित कांग्रेस और भाजपा) तथा अजय चौटाला (इनेलोद) के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. चुनावी समर में कुल 40 उम्मीदवार हैं जिनमें अधिकतर निर्दलीय हैं.
पत्रकार शिवानी भटनागर हत्याकांड में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बरी किए गए बर्खास्त आईपीएस अधिकारी रवि कांत शर्मा जेल से बाहर निकलते हुए.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटाने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. अपनी जनचेतना रथयात्रा के उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर आडवाणी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी यह पांचवीं यात्रा है और इस बार वह देश में भ्रष्टाचार समाप्त करने तथा सुशासन कायम करने के उद्देश्य से जनता के बीच अलख जगाने निकले हैं.
कृषक मुक्ति संग्राम समिति के महासचिव अखिल गोगोई गुवाहाटी में एक रैली के दौरान.
जयपुर में रा.वन का प्रचार करने पहुंचे शाहरुख खान पर किसी ने पत्थर दे मारा.
भूटान में लोग आज एक आम लड़की के महारानी बनने के गवाह बने. इस ऐतिहासिक मौके पर भूटानवासियों की आखें खुशियों से लबरेज थीं क्योंकि वे अपने चहेते राजा जिग्मे खेशर नामग्याल वांगचुक और उनकी ‘सपनों की रानी’ जेटसन पेमा को सदा के लिए एकदूजे का होते देख रहे थे. इस शाही शादी में मानो समूचा भूटान झूम रहा था.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में आईसीसी के नये नियमों को ‘पेचीदा’ बताते हुए कहा कि दोनों टीमों की ओर से दो नयी गेंद के इस्तेमाल के कारण रिवर्स स्विंग हासिल कर पाना मुश्किल होगा.
माओवादियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा है कि सरकार माओवाद प्रभावित इलाकों के युवकों की भर्ती पुलिस और होमगार्ड में नहीं करे.
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर अपराध के ग्राफ को रोकने के लिए नाममात्र करने का आरोप लगाते हुए उसपर खूब गरजी और कहा कि उसकी उपलब्धि का बैलेंस शीट शून्य है. जन स्वभिमान यात्रा के शुभारंभ पर एक रैली में भाजपा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोग अब बदलाव चाहते हैं.
औद्योगिक असंतोष के मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार श्रमिक कल्याण के लिये श्रम कानूनों में सुधार लाने पर काम कर रही है. उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि सरकार श्रम सुधार के मामले में उन्हीं क्षेत्रों में आगे बढ़ेगी जहां सुधारों पर आम सहमति बनी है.
मनमोहन सिंह ने श्रम पुरस्कार वितरित करते हुये कहा, ‘हाल ही में हमने औद्योगिक असंतोष की कुछ घटनाओं को देखा. यह मेरे लिये गंभीर चिंता का विषय है और मेरा मानना है कि हमें इस मुद्दे को पूरी गंभीरता के साथ सुलझाना चाहिये.’
नवीनीकरण के बाद हैदराबाद स्थित आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट की एक तस्वीर.
करवा चौथ के लिए सज उठे बाजार. मेहंदी रचाने के लिए महिलाओं का लगा तांता.