मध्य प्रदेश में एक आरटीआई के जवाब से शिवराज सिंह चौहान सरकार एक बार फिर कटघरे में आ गई है. आरटीआई से बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खुलासा हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. सीएम बनने के बाद पहली बार पीएम से मिलकर उन्होंने प्रदेश के अहम मुद्दों पर चर्चा की.
बिग बी ने आजतक से खास बातचीत की और जो भी कहा दिल से कहा. बिग ने शाहरुख खान के साथ अमेरिका में हुए सलूक की निंदा की. उन्होंने कहा कि बार बार ऐसा होना ठीक नहीं. सरकार को शाहरुख की पहचान अमेरिकी अधिकारियों को बता देनी चाहिए.
बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद से नीतीश कुमार द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कुमार के यहां आने का विरोध करने और फिर उससे पीछे हटने के लिए अपने भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर आज निशाना साधा.
शनिवार के दिन भारत पर भूकंप का डबल अटैक हुआ, कच्छ और सतारा में भूकंप का केंद्र था. मुंबई में भूकंप के कारण लोगों में दहशत फैल गई. महानायक अमिताभ बच्चन के पड़ोसी भी भूकंप के कारण डरकर बाहर आ गए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पूर्ववर्ती बसपा सरकार के शासनकाल में बने स्मारकों और पार्कों के बारे में की गयी टिप्पणी पर बसपा मुखिया मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि पार्कों और स्मारकों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ हुई, तो कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है.
राजधानी दिल्ली के निवासी रविवार को होने वाले निकाय चुनाव में मैदान में उतरे 2,400 उम्मीदवारों में से तीन नव गठित नगर निगम के पाषर्दों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.
अपनी तीसरी आंख से किसी का भविष्य देख लेने का दावा करने वाले निर्मल बाबा अब मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. चुटकी में आपकी समस्याओं का हल बताने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ देश के तमाम हिस्सों में शिकायतें दर्ज हो रही हैं. लखनऊ, रायपुर के बाद भोपाल और फतेहपुर में भी पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है कि बाबा ने लोगों को धोखा दिया है.
चुटकी में आपकी समस्याओं का हल बताने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ देश के तमाम हिस्सों में शिकायतें दर्ज हो रही हैं. लखनऊ, रायपुर के बाद भोपाल और फतेहपुर में भी पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है कि बाबा ने दिया है लोगों को धोखा. कानपुर में लोगों ने निर्मल बाबा का पुलता भी फूंका.
रविवार 15 अप्रैल को बिहार दिवस के कार्यक्रम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार मुंबई पहुंच गए हैं. मुंबई आने से पहले मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे और उनके बीच खूब शब्द बाण चले.
शनिवार के दिन भारत पर भूकंप का डबल अटैक हुआ, कच्छ और सतारा में रहा भूकंप का केंद्र. गुजरात से लेकर कर्नाटक तक धरती ने खाए हिचकोले.
जयपुर में एक नवजात बच्ची सड़क किनारे पड़ी मिली. न जाने इस मासूम का क्या दोष है कि इसके माता-पिता ने इसे सड़क किनारे इस तरह से अनाथ छोड़ दिया. पुलिस उसके माता-पिता का पता लगाने में जुटी है.
निर्मल बाबा के खिलाफ एक के बाद एक शिकायतें दर्ज हो रही हैं और उनके रहस्य परत दर परत लोगों सामने आ रहे हैं. इस बीच संत समाज ने भी निर्मल बाबा का विरोध किया है.