लोकसभा में राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की ओर से पेश कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. चर्चा की शुरुआत करते हुए आडवाणी ने सरकार से मांग की कि विदेशी बैंकों में जमा कथित रूप से 25 लाख करोड़ रुपये देश में वापस लाने के तुरंत कदम उठाये जाएं और इस बारे में श्वेतपत्र जारी कर विदेशों में काला धन रखने वाले सभी लोगों के नाम बताए जाएं.
काले धन के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी करते हुए विदेश में जमा काले धन को स्वदेश लाने और वहां खाता रखने वाले भारतीयों को किसी भी तरह का संरक्षण नहीं देने और उनके नामों का खुलासा करने की मांग की.
लोकपाल विधेयक पर बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री और निम्न क्रम की नौकरशाही को लाने जैसे प्रमुख विषयों पर राजनीतिक दलों के अलग अलग विचार सामने आये और कोई आम सहमति नहीं बन सकी. उधर प्रधानमंत्री ने वर्तमान संसद सत्र में ही विधेयक पारित कराने के लिहाज से सहयोग मांगा. लोकपाल के अति गंभीर विषय पर सहयोग और सुझाव मांगते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि लोकपाल विधेयक पर दलीय राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार यह भी चाहती है कि हमें इसी सत्र में लोकपाल विधेयक पारित करने के सभी प्रयास करने चाहिए जो आम सहमति पर आधारित हो, जो कानून के संरक्षक के तौर पर संसद में बनाई जाए. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि यह आवश्यक विधेयक सभी दलों के बीच यथासंभव आम सहमति के आधार पर पारित हो जाना चाहिए और इसमें किसी तरह से दलीय राजनीति नहीं होनी चाहिए.’ हालांकि करीब तीन घंटे चली बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं के अलग अलग रुख सामने आये.
अन्ना हजारे ने अलग से सिटीजन चार्टर लाने के सरकार के प्रस्ताव में यह कहते हुए खोट निकाला कि यह संसद की ओर से उन्हें दिये गए आश्वासन के खिलाफ है. हजारे ने इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि वह लोकपाल के मुद्दे पर संप्रग सरकार पर वैसे ही दबाव बनायें जैसा कि उन्होंने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर बनाया था।.
आम लोगों के लिये आवाज उठाने वाले लोग इस बार टाइम्स के 2011 के पर्सन आफ द ईयर चुने गये हैं. इसमें भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे से लेकर ट्यूनीशिया के रेहड़ी लगाने वाले मोहम्म बोआजिजी शामिल हैं.
राजधानी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए अन्ना हजारे लोकपाल विधेयक पर इस महीने प्रस्तावित अपना अनशन दिल्ली के रामलीला मैदान की जगह मुंबई के आजाद मैदान में कर सकते हैं. अन्ना हजारे की कोर कमेटी की हुई बैठक में यह फैसला किया गया. संसद के शीतकालीन सत्र में मजबूत लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने की स्थिति में 27 दिसंबर से अनशन करने समेत भविष्य की अन्य योजनाओं पर कोर कमेटी ने विचार विमर्श किया.
टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितताओं में गृह मंत्री पी चिदंबरम की कथित भूमिका को लेकर संसद में उनके बहिष्कार का ऐलान करने वाली भाजपा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह मंत्रालय संबंधी सवालों पर उनके जवाबों का लगातार विरोध किया और उनसे इस्तीफा मांगा. प्रश्नकाल के दौरान जब पूछे गए प्रश्न का जवाब देने के लिए जितनी बार भी चिदंबरम अपने स्थान से उठे, भाजपा और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने उनका जोरदार विरोध करते हुए, ‘चिदंबरम इस्तीफा दो’ और ‘राजा अब तक जेल में है, चिदंबरम क्यों बाहर हैं’ के नारे लगाए.
देवानंद का गत तीन दिसंबर को लंदन में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार लंदन में ही शनिवार को किया गया था. मुंबई में देवानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को उनकी स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
बॉलीवुड के सदाबहार हीरो देवानंद की अस्थियों को नासिक में गोदावरी नदी में आज उनके बेटे सुनील ने विसर्जित किया. स्थानीय पुजारी महेंद्र पाराशर द्वारा पूजा अर्चना के बाद अभिनेता की अस्थियों को गोदावरी के किनारे रामकुंड में विसर्जित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में देवानंद के प्रशंसक मौजूद रहे. इससे पहले सुनील अपने पिता की अस्थियों से भरा कलश लंदन से लेकर मुंबई पहुंचे. सुनील के साथ नासिक तक की यात्रा में देवानंद के करीबी सहयोगी मोहन चूरीवाला और महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी अजीत पारसनिश मौजूद थे.
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 29000 रु. के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चले गये. चांदी तैयार के भाव 200 रु. की गिरावट के साथ 55हजार 800 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 5 रु. टूट कर 56 हजार 415 रु. प्रति किलो बंद हुए.
जापानी कार कंपनी होंडा ने अपनी सेडान कार सिटी का आज एक एंट्री.लेवेल संस्करण लांच किया जिसकी कीमत मौजूदा माडल के मुकाबले 50,000 रुपये कम है. भारत में सिएल ग्रुप के साथ एक संयुक्त उद्यम के जरिए मौजूद कंपनी ने जून में सिटी की कीमत 66,000 रुपये घटाई थी. होंडा सिएल कार्स इंडिया ने नयी सिटी को 6.99 लाख रुपये से 10.22 लाख रुपये की कीमत में लांच किया है. पुरानी सिटी कार की कीमत 7.49 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये के बीच थी.
मणिपुर के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में बुधवार को शक्तिशाली टाइमर बम धमाके में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि ऑफिस ऑवर के दौरान फटे इस बम से खिड़कियों के शीशे टूट गये और दरवाजों को भी क्षति पहुंची. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विभिन्न उग्रवादी संगठनों द्वारा सरकारी अधिकारियों से बार बार वसूली की मांग के बाद इस इमारत की सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किये गये थे. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी जाथांग ने कहा, ‘यह बहुत शक्तिशाली टाइमर बम था.’ जाथांग ने इस धमाके के बाद डीजीएफ वाई जॉयकुमार के साथ मौके का दौरा किया.
प्याज, आलू और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी से नंवबर में सकल मुद्रास्फीति पिछले महीने की तुलना में आधा फीसद से कुछ अधिक घटकर 9.11 फीसद रह गई. मंहगाई दर में गिरावट को देखते हुये रिजर्व बैंक शुक्रवार को जारी होने वाली मध्य तिमाही समीक्षा में मौद्रिक नीति में सख्ती की रणनीति से कदम वापस खींच सकता है.
छह वर्ष की उम्र से पहले बच्चों की स्कूली शिक्षा शुरू नहीं होने की वकालत करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने पूरे देश में नर्सरी में दाखिले की उम्र में एकरूपता लाने के लिए संसद से पहल करने और राज्य सरकारों से सहयोग की अपील की. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गुथा सुखेन्द्र रेड्डी और अन्य सदस्यों के सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक गांगुली ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नर्सरी में दाखिले से जुड़े विषयों पर 31 मार्च 2007 को रिपोर्ट पेश कर दी थी.
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘संसद में किस तरह के लोकपाल विधेयक को पारित किया जाता है, उस आधार पर अन्ना 27 दिसंबर को अनशन पर बैठेंगे. जो भी हो, उस दिन लोग इकट्ठे होंगे. यह अनशन हो सकता है या संसद से निकलने वाले परिणाम के आधार पर जश्न हो सकता है.’
संसद में राजद के लालू प्रसाद ने काले धन पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि लोग फर्जी कागजात पेश कर काला धन विदेशी बैंकों में रखने वाले लोगों के नाम जारी कर रहे हैं, जिसमें गलत तरह से उनका भी नाम आया है. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के आंदोलनों से भी राजनेताओं के खिलाफ नफरत का माहौल पैदा हो गया है जिसे समाप्त करने के लिए सरकार को काला धन रखने वालों के नाम जल्दी और संभव हो तो आज ही जारी करने चाहिए ताकि सचाई सामने आए और नेताओं को अपमानित नहीं किया जाए. उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी नेताओं को भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराकर देश में कहीं यहां लीबिया आदि देशों की तरह क्रांति पैदा करने की कोशिश तो नहीं की जा रही. लालू के बयान के दौरान ही संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में पहुंचीं.
मुल्लापेरियार बांध विवाद पर तमिलनाडु के थेनी जिले के ग्रामीणों की ओर से पिछले चार दिन से केरल में प्रवेश करने के लिए बार-बार कोशिश किये जाने के बाद यहां हालात कुछ सामान्य होने के संकेत दिख रहे हैं. पुलिस इलाके में सख्त निगरानी कर रही है. प्रदर्शन के चलते ठप पड़ चुकी बस सेवा बहाल हो गई है जबकि अधिकतर व्यवसायिक संस्थानों में कामकाज शुरू हो गया है, जिससे जयललिता की सरकार को बांध मुद्दे पर विधानसभा के विशेष सत्र से एक दिन पहले राहत मिल गई. सत्र में यह प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है कि राज्य बांध की सुरक्षा के बारे में ‘काल्पनिक खतरे’ पर अपने अधिकार नहीं छोड़ेगा. द्रमुक ने बांध स्थल के चारो ओर मौजूद पांच जिलों में एक मानव श्रृंखला बनाने के दूसरे चरण का आयोजन किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एम के स्टालिन ने थेनी में प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आरोप लगाया कि केरल के नेता राज्य में विधानसभा उपचुनाव को लेकर इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं.
नोएडा के सेक्टर 45 में अनेक किसानों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार अपनी जमीन के लिए अधिक मुआवजे की मांग करते हुए आवासीय परिसर के चल रहे निर्माण कार्य को बुधवार को रोक दिया. आबादी बचाओ किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सदरपुर और पास के अन्य गांवों के किसानों ने आम्रपाली, एनआरआई, प्रतीक और यूनिटेक बिल्डरों के निर्माण कार्य रोक दिया. अदालत ने 21 अक्तूबर को गौतम बुद्ध नगर जिले में तीन गांवों में भूमि अधिग्रहण निरस्त कर दिया था और 61 गांवों में मुआवजे में 64 फीसदी वृद्धि कर दी थी.
मुल्लापेरियार बांध को सीआईएसएफ के कंट्रोल में लाने की मांग को लेकर संसद में नेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. अभी मुल्लापेरियार बांध केरल पुलिस के नियंत्रण में हैं.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चल रहे अपने दौरे से दिल्ली लौट आए और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा लोकसभा में कालेधन पर लाये जाने वाले स्थगन प्रस्ताव के दौरान मौजूद रहें. राहुल गांधी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा शुरू करने वाले कांग्रेस महासचिव इसके बाद अपना अभियान फिर से शुरू करेंगे और कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है.
विदेशी निवेशकों की पूंजी की निकासी और यूरो तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डालर में तेजी के बीच रुपया का तेजी से लुढकना जारी है. डालर के मुकाबले रूपया बुधवार को 53.71-72 के अब तक के निम्नतम स्तर पर बंद हुआ.
संजय गांधी के 66वें जन्म दिवस पर उनकी समाधि पर पहुंचे उनके बेटे वरुण गांधी और पत्नी मेनका गांधी.
मुद्रास्फीति उच्च स्तर पर बने रहने, रुपये में गिरावट और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 121 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव की राय में इस समय दुनिया के फिर मंदी में फंसने का खतरा कम ही है. उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है जबकि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की आर्थिक वृद्धि धीमी है और यूरोपीय संघ का अर्थव्यवस्था गिर रही है.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें टाटा पावर 3.98 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.94 प्रतिशत, डीएलएफ 3.58 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 3.53 प्रतिशत और कोल इंडिया 2.76 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ.