पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर शनिवार रात पांच रॉकेट से हमला हुआ. अज्ञात जगह से पांच रॉकेट दागे गए जिनमें से दो रॉकेट एयरपोर्ट के पास गिरे. जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है.
चुनाव आयोग ने गुजरात में पहले चरण के मतदान के बाद कुछ ईवीएम में तकनीकी खराबी आ जाने कारण तीन स्थानों पर फिर से मतदान का आदेश दिया है.
नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली की शतकीय पारी और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की 99 रनों की संयमित पारियों के दम पर नागपुर में मेजबानों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति थोड़ी संभाल ली है.
इंडिया-इंग्लैंड के तीसरे दिन के टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी 99 रन बनाकर आउट हो गए.
वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार रघुराम राजन ने शनिवार को कहा कि सोने से जुड़े वित्तीय और बचत साधनों को ज्यादा आकषर्क बनाने की जरूरत है ताकि सोने के हो रहे ज्यादा आयात पर अंकुश लग सके.
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन चौबीस वर्षीय कोहली ने स्वान की गेंद पर चौका लगाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. इसमें उन्होंने 289 गेंद में 11 चौके जमाये.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को उन पर ‘गुस्से की राजनीति’ करने का आरोप लगाया और कहा कि एक समय था कि लोग गुजरात की प्रगति के लिए महात्मा गांधी के उपदेशानुसार प्यार की ताकत समझते थे.
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने पाकिस्तान में हिंदुओं के सामने आ रहीं समस्याओं, 26.11 के मामले में हुई प्रगति और बाबरी मस्जिद विध्वंस पर मलिक के बयान से उठे विवाद पर चर्चा की.
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, 'मोदी ने सर क्रीक मुद्दे पर तब क्यों चुप्पी साध ली थी जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2004 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ इस पर चर्चा की थी.'
अमेरिका में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 18 बच्चों के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा काफी दुखी हैं. व्हाइट हाउस प्रेस के सामने उनका गला कई बार रुंधा. उन्होंने कहा, 'आज हमारे दिल टूट गए हैं.'
लोकायुक्त की अदालत ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ तीन मामलों को अगले वर्ष 24 जनवरी तक स्थगित कर दिया.