scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें

तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 1/13
इटली की एजेंसी ने हेलीकॉप्टर घोटाला का खुलासा किया है. एजेंसी के जासूसों ने इस डील के बिचौलिए ग्वीडो हैश्के का टेलीफोन पर की गई बातचीत को रिकॉर्ड किया. इसी रिकॉर्डिंग के बाद सारा सच सामने आ गया. आज तक के पास इस बातचीत का पूरा ब्यौरा मौजूद है.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 2/13
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार पर जानबूझकर कोयला घोटाले की जांच में देरी करने का आरोप लगाया है.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 3/13
बिहार बीजेपी में बगावत के आसार दिख रहे हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने खुलेआम वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और नए प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 4/13
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी हाई प्रोफाइल भारत यात्रा से पहले वहां के लोगों का दिल जीतने का प्रयास करते हुए कहा कि वह सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक हैं और उन्हें मसालेदार करी काफी पसंद है.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 5/13
भारत और फ्रांस ने कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली साथ मिलकर विकसित करने के लिए संभवत: करीब 30,000 करोड़ रूपए के रक्षा सौदे पर गुरुवार को वार्ता पूरी की जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा होलांदे ने भारत के लिए राफेल लड़ाकू जेट की बिक्री पर फिर जोर दिया.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 6/13
जनवरी 2013 में थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर 6.62 फीसदी दर्ज की गई. यह पिछले चार सालों का निचला स्तर है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में धीमी वृद्धि के कारण महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 7/13
हेलीकॉप्टर घोटाले पर एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा कि जांच के बिना इस डील के लिए घोटाले शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी का बचाव करते हुए कहा कि उनपर आरोप लगाना भी सही नहीं हैं.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 8/13
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने गुरुवार को मांग की कि मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन गद्दी छोड़ दें और एक अंतरिम कार्यवाहक सरकार का गठन होना चाहिए.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 9/13
लोकसभा समेत कई राज्यों में आसन्न चुनावों को देखते हुये कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्यों में कांग्रेस को चुस्त दुरूस्त करने की तैयारी में जुट गये हैं. राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है ताकि संगठन की समस्याओं और संभावनाओं पर स्वतंत्र और मुक्त होकर संवाद किया जा सके.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 10/13
वीआईपी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस भेजकर वीआईपी लोगों की सुरक्षा पर हो रहे खर्च का ब्यौरा मांगा है.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 11/13
सूर्यनेल्लि यौन प्रताड़ना मामले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गुरुवार को प्रवासी मामलों के मंत्री व्यालार रवि की टिप्पणी ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को असहज स्थिति में ला खड़ा किया. बाद में रवि ने उस बयान के लिए केरल की महिला संवाददाता से माफी मांगी और अपना बयान वापस लिया.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 12/13
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने मुलाकात की उनकी अपील को ठुकरा दिया है, हालांकि उन्होंने सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को फांसी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
तस्‍वीरों में देखें 14 फरवरी 2013 की अहम खबरें
  • 13/13
महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के खिलाफ दुनिया के 200 देशों में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को दिल्ली समेत पूरे भारत में उमड़ते सौ करोड़ अभियान (वन बिलियन राइजिंग) शुरू किया गया. इस अभियान में एक अरब लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
Advertisement
Advertisement