बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने एक बार फिर गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- चुनाव जीतना मुश्किल हुआ तो बीबी-बच्चों सहित मांग रहे हैं वोट की भीख.
उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में पहली बार सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ, एक रैली में लोगों के सामने पहुंचीं. मंच पर अपनी मां के साथ प्रियंका का अनोखा अंदाज देखने को मिला. रायबरेली की इस रैली से साफ है कि गांधी नेहरु परिवार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की वापसी की पुरजोर कोशिश कर रहा है.
प्रियंका गांधी और बाबा रामदेव के बीच जारी वाक युद्ध में अब बारी थी बाबा रामदेव की. प्रियंका ने रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग व्यक्तिगत हमला बोलते हैं उन्हें राजनीति की समझ नहीं. इस पर तीखी टिप्पणी करते हुए रामदेव ने आजतक से कहा कि लगता है गुरु, चेले के बाद बहन भी मेरे पीछे पड़ गई है.
यूपी के शाहजहांपुर में पत्नी ने पति को दिया अनोखा वेलेन्टाइन गिफ्ट, प्रेमिका से पति की शादी कराई. इतना ही नहीं पत्नी ने स्वयं अपने हाथों से सौतन का कन्यादान किया और अब तीनों साथ-साथ रह रहे हैं.
दिल्ली में इजरायली दूतावास की गाड़ी में हुए धमाके के खुलासे के लिए इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद दिल्ली पहुंच गई है. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया एजेंसी माने जाने वाली मोसाद ने बड़ी-बड़ी साजिशों का पर्दाफाश किया है.
भारत और श्रीलंका के बीच सीबी सीरीज का पांचवां मैच टाई रहा लेकिन इसके लिए शायद अंपायर ही जिम्मेदार थे. भारतीय पारी के 30वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे मलिंगा से अंपायर ने केवल 5 गेंदें ही कराईं थीं. मैन ऑफ द मैच बने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए इस बारे में कहा कि कम गेंदों पर हम कुछ नहीं कर सकते.
भारत- पाक सरहद पर भी मनाया गया वेलेंटाइन डे, पाकिस्तान की ओर उड़ाए गए गुब्बारे और कबूतर. भारत ने भी दिखाया प्यार और भाईचारे का जज्बा.
मंगलवार को दुनियाभर में प्यार का त्योहार 'वेलेंटाइन डे' मनाया गया. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को फूल और चॉकलेट देकर हमेशा उसके साथ होने का वादा करते हैं.
कश्मीर में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी. घाटी में ठंड बढ़ने के साथ ही बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है. बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे जाम हो गया. 300 किलोमीटर तक रोड ब्लॉक है. बनिहाल और रामबन में फंसे हैं सैकड़ों लोग. पुलिस मुसाफिरों को निकालने में जुटी है. ऊधमपुर और चंद्रकोटे के बीच करीब एक हजार ट्रक फंसे हैं.
बीजेपी ने यूपी चुनाव प्रचार में दिग्गजों को उतारा दिया है, लेकिन बीमार होने की वजह से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की रायबरेली में रैली रद्द करनी पड़ी.
भारत और श्रीलंका के बीच सीबी सीरीज का पांचवां मैच टाई रहा, लेकिन इसके लिए शायद अंपायर ही जिम्मेदार थे. भारतीय पारी के 30वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे मलिंगा से अंपायर ने केवल 5 गेंदें ही कराईं थीं. पारी का 30वां ओवर मलिंगा फेंक रहे थे और अंपायर ने उनसे केवल 5 गेंद ही फेंकवाई.
थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक मंगलवार को बम धमाकों से दहल गई. ईरानी युवक ने सिलसिलेवार 3 बम विस्फोट किए. सोमवार को दिल्ली और जार्जिया के बाद मंगलवार को एक बार फिर इजराइली दूतावास को निशाना बनाया गया.
कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस के खिलाफ सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने प्रचार की जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंप दी है.
दिल्ली के प्रीतविहार मेट्रो स्टेशन से गिरकर 18 साल की लड़की घायल, वैलेंटाइन डे पर दोस्त को फूल देने आई थी. चश्मदीदों के मुताबिक लड़के से कहासुनी के बाद लड़की ने मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी, पुलिस के मुताबिक लड़की गिर गई थी.
सोमवार को इजरायली दूतावास की कार में हुए ब्लास्ट के बाद गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. उन्होंने जानकारी दी कि कार पर डिवाइस लगाने के कुछ ही सेकेंड बाद धमाका हुआ. उन्होंने साथ ही कहा कि इजरायल के साथ भारत के दोस्ताना संबंध हैं.