जनरल बिक्रम सिंह ने हुंकार भरी और दो टूक लहजे में पाकिस्तान को साफ कह दिया कि अगर सीमा पार से कोई कार्रवाई हुई तो उसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.
प्रयागराज इलाहाबाद के संगम तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मेला ‘महाकुंभ’ शुरू हो चुका है. तरह-तरह के लोग तरह-तरह की वेशभूषा में यहां आकर कुंभ में स्नान कर रहे हैं. संगम पर हर-हर गंगे के नारों के साथ भक्तजन डुबकी लगा रहे हैं.
सोमवार को मकर संक्रांति के त्योहार के साथ ही प्रयागराज इलाहाबाद में महाकुंभ शुरू हो गया. इलाहाबाद के संगम तट पर अगले 54 दिनों तक महाकुंभ की धूम होगी और मकर संक्रांति सहित कुल 6 दिन खास स्नान के लिए तय किए गए हैं.
महाकुंभ के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने आते हैं. ऐसे में प्रशासन को इंतजाम भी खास करने होते हैं. इतना बड़ा मेला है तो जाहिर है कि कुछ घाट आम लोगों के लिए हैं तो कुछ वीआईपी लोगों के लिए. जहां आम घाटों पर पहले स्नान के दिन पैर रखने को जगह नहीं थी वहीं वीआईपी घाट खाली नजर आए.
एलओसी पर तनाव के बाद सोमवार को पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. 20 मिनट की इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान की तमाम नापाक हरकतों पर भारी आपत्ति जतायी. भारत ने पाकिस्तान ने उस दावे का भी खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि पहले भारत की तरफ से हमला हुआ था.
शिव सेना पाकिस्तान के मामले में अपने रुख पर कायम है और सोमवार को शिव सेना नेता संजय राउत ने पाकिस्तान में सेना भेजने की वकालत की.
बीजेपी को भी एलओसी पर बढ़ रही तकरार के बीच राजनीति का मौका मिल गया और उसने सरकार को घेरते हुए कहा कि किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होती है.
सोमवार को जिस तरह से सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई और आगे से किसी भी तरह की कार्रवाई पर माकूल जवाब देने की बात कही, उस पर पूर्व सैन्यकर्मियों और रक्षा विशेषज्ञों ने उनकी प्रशंसा की है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि महिलाएं क्या पहनें क्या नहीं, मोबाइल का इस्तेमाल करें या नहीं, इस बाबत फरमान जारी करने का हक किसी को नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने ये संदेश खाप पंचायतों के लिए और खाप पंचायतों के बेतुके फैसलों को नजरअंदाज करने वाली पुलिस को दिए हैं.
भारतीय हॉकी महासंघ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय जवानों की हत्या के विरोध में हॉकी इंडिया लीग से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर कर देना चाहिये.
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता एलओसी पर शहीद हुए हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा जनपद के शेरनगर पहुंचे. सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और हिम्मत बंधाई.
गैंगरेप के बाद कत्ल की एक और घिनौनी घटना सामने आई है. बिहार के भागलपुर से दिल्ली आ रही एक महिला से भागलपुर में सामूहिक बलात्कार किया गया, फिर उसकी हत्या करके पेड़ से उसकी लाश लटका दी गई.
एलओसी पर शहीद हुए लांस नायक हेमराज के परिवार ने सोमवार को अपना अनशन खत्म किया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. उन्होंने शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया.