राष्ट्रपति पद के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी लगातर मजबूत होती दिख रही है. जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी डॉ. कलाम की उम्मीदवारी के 'वास्तुकार' हैं और वे खुद 'हनुमान' हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी कहा है कि उनकी पसंद कलाम हैं.
ममता बनर्जी ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद दोहराया है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ही राष्ट्रपति पद के लिए उनके उम्मीदवार होंगे. उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि कलाम जीतेंगे और राष्ट्रपति बनेंगे.
राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की ओर से प्रणब मुखर्जी ही उम्मीदवार होंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में प्रणब मुखर्जी के नाम पर मुहर लग गई है.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यूपीए गठबंधन में दरार पड़ने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि पहले मनमोहन सिंह सरकार के नेतृत्व पर अविश्वास जताने वाले सहयोगी दल अब सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाने लगे हैं.
राष्ट्रपति चुनाव पर जारी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि कांग्रेस हमें मर्यादा न सिखाए. रामगोपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव पर समाजवादी पार्टी से कोई बातचीत नहीं की है.
म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की ने अपने देश में ऐसे निवेश की अपील की है, जिससे लोकतांत्रिक सुधारों को बढ़ावा दिया जा सके. दो दशक से भी ज्यादा समय बाद यूरोप के दौर पर निकली सू की ने जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन को संबोधित किया.
जर्मनी यूरो कप 2012 फुटबॉल चैंपियनशिप के पूल मैच में बुधवार को हॉलैंड को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया. वहीं टूर्नामेंट में हॉलैंड की उम्मीदें अब पुर्तगाल के साथ होने वाले मैच पर टिकी हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हैं और इस पद के लिए ऐसे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार हैं जिसकी छवि धर्मनिरपेक्ष हो और जो बिहार के लिए काम करने का वादा करे.
सहयोगियों से विचार-विमर्श करने के बाद कांग्रेस ने साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री मोनमोहन सिंह राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं और वो 2014 तक निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता ने राष्ट्रपति चुनावों के मसले पर प्रयास साझा करने का निश्चय किया है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रणब मुखर्जी और हामिद अंसारी के नाम के अलावा किसी अन्य नाम पर विचार नहीं कर रही है.