पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को शानदार जीत दिलाने वाले प्रकाश सिंह बादल ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही बादल के नाम पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी कायम हो गया. उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को संसद में रेल बजट पेश किया. 9 साल बाद रेलवे में यात्री किराया बढ़ाया गया, जिसकी चारों ओर से खूब आलोचना हो रही है. लेकिन इस बीच खुद दिनेश त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि अगर किराए नहीं बढ़ाए जाते तो रेलवे आईसीयू में चली जाती.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मुझे पार्टी के फैसले पर पूरा भरोसा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के फैसले के संबंध में यदि पहले बताया गया होता तो बेहतर होता. संसद में रेल बजट पेश हुआ लेकिन वे नहीं पहुंचे.
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बढ़ाया गया किराया वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने अपने कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि कहा कभी जर्सी गाय की तरह रही भारतीय रेल अब कर्ज में डूबी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल बजट को एक बजट खाली डिब्बा बताया है. नीतीश ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर सारी बातें हवा में कही गई हैं, वर्तमान की तो इसमें कोई बात ही नहीं है.
किरायो में बढ़ोतरी के फैसले के कारण भले ही रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की खूब आलोचना हो रही हो, लेकिन उनके कैबिनेट सहयोगी वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने उनकी तारीफ की है.
कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरह केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी रेल बजट को संतुलित बताया.
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि भले ही बजट के पीछे नीयत अच्छी हो सकती है लेकिन यह एक प्रोक्सी बजट है. उन्होंने कहा कि किराया भाड़े में जो बढ़ोतरी की बात की गई है वह आम लोगों के लिए बड़ी ही कष्टदायक होगी.
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की खुद की पार्टी तृणमूल कांग्रेस रेल किराए में बढ़ोतरी से नाराज है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से रेल बजट का सबसे मुखर विरोध सुदीप बंधोपाध्याय की ओर से हुआ. उन्होंने किराये में बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की.
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि वो इस्तीफा देने से नहीं डरते. उनका कहना है कि इस्तीफा देने का मतलब जान जाना नहीं होता. रेल मंत्री ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा देश सर्वोपरि है और रेलवे के डॉक्टर के नाते अपने मरीज (रेल तंत्र) को मरने नहीं देना उनकी पहली प्राथमिकता है.
मंगलवार को कई बवालों के बाद उत्तराखंड के नए CM बने विजय बहुगुणा ने कहा कि उनकी नजर बजट पर है और उन्होंने कहा कि ये देखना होगा कि पहाड़ी इलाकों के लिए बजट कैसा रहता है. साथ ही उन्होंने माना कि टूरिज़्म सेक्टर उत्तराखंड के लिए काफी मायने रखता है.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बुधवार को 47 साल के हो गए. जन्मदिन के दिन आमिर टेलीविजन के लिए बनने वाले अपने पहले रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं. इस कार्यक्रम से वह टेलीविजन के पर्दे पर पहली बार उतर रहे हैं. यह रियलिटी शो, स्टार प्लस चैनल पर अगले दो महीनों में शुरू होगा. खबरों के अनुसार इस कार्यक्रम का नाम ‘सत्यमेव जयते’ है.
पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि सरकार को इस तरह से अचानक रेल यात्री किराये में वृद्धि नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि इससे महंगाई की मार झेल रही जनता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा.
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने यात्री किरायों में बढ़ोतरी की बात की तो सियासी हलकों में भले ही हाय तौबा मच गई हो लेकिन आम लोगों के बीच इसको लेकर मिश्रित राय है.
बुधवार का दिन यूपीए के लिए कुछ अप्रत्याशित सा रहा. रेल किरायों में बढ़ोतरी से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी इतना आग बबूला हुईं कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को कोलकाता तलब कर लिया.
रेल बजट पेश होते ही किराए पर महाभारत शुरू हो गई है. खबरें तो यहां तक हैं कि रेल दिनेश त्रिवेदी पर इस्तीफे का दबाव बढ रहा है. खुद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उनके खिलाफ बयान दे रही हैं. आजतक से खास बातचीत में त्रिवेदी ने कहा कि किराया बढ़ाना जरूरी था और मेरे लिए देश सबसे जरूरी है.
एक जमाने में ड्रीम गर्ल नाम से मशहूर रही बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी नेता हेमा मालिनी के अनुसार अमीरों के लिए तो ठीक है लेकिन किराया बढ़ने से गरीबों को खासा असर पड़ेगा.