कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को घोषणा की वह और उनके समर्थक फिलहाल न तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ेंगे. मौजूदा संकट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और पार्टी महासचिव अंनत कुमार को जिम्मेदार ठहराया.
एयर इंडिया में पायलटों की हड़ताल का सातवां दिन शुरू हो गया है. लेकिन अबतक मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है. हड़ताल की वजह से सोमवार को भी 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द का गई हैं. उड़ानों के रद्द होने से मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कर्नाटक में सत्ताधारी बीजेपी में छिड़े अंदरूनी सत्ता संघर्ष के बीच पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रशंसा कर पार्टी आलाकमान को एक तरह से चुनौती दे डाली है.
दिल्ली से सटे गुड़गांव में पांच मई को बीएमडब्ल्यू से हुए हादसे के मामले में कोर्ट ने राजेश नाम के शख्स की जमानत अर्जी पर सुनवाई करने से मना कर दिया. पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि राजेश नाम का कोई आरोपी इस केस में है ही नहीं. हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी. इस हिट एंड रन केस में क्षमा नाम की गर्भवती महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन लोग जख्मी हो गए थे.
शिरडी के साईं बाबा का दरबार अब आतंकियों के निशाने पर है, लेकिन इन धमकियों से साईं के भक्तों पर कोई असर नहीं पड़ा है. उलटे शिरडी में ऐसे भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जो साईं बाबा के मुरीद हैं और साईं को फकीर से अमीर बनाने की होड़ में जुट गए हैं. साईं को सिर से पैर तक सोने से लाद चुके भक्तों में से ही एक भक्त ने अब साईं को सोने का एक और मुकुट भेंट किया है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है.
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने सम्बंधी फैसले को चुनौती दी गई थी.
गुड़गांव के बीएमड्ब्ल्यू हादसे में पुलिस का लापरवाही के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. हादसे में मारी गई शमा को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने गुड़गांव में कैंडिल मार्च निकाला. हालांकि पुलिस ने इस केस के लिए स्पेशल टीम बना दी है लेकिन अभी तक नतीजा सिफ़र ही है.
आस्था ने जिस धाम को बताया मुक्त का धाम वहां लोगों को मिल रही है जहरीली मिलावट. उत्तराखंड से जो रिपोर्ट आ रही है वह चौंकाने वाली है. मुफ्तखोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. भगवान के प्रसाद में भी मिलावट पाई गई है.
ये महंगाई है कि मानती नहीं. अब तो सरकार ने भी मान लिया है कि महंगाई थम ही नहीं रही है. अप्रैल के महीने में ही सब्जी और फलों के दामों में भयंकर इजाफा हुआ है. सिर्फ एक महीने में सब्जी की कीमतों में करीब इकसठ फीसदी का इजाफा हुआ है. राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए खुद खाद्य आपूर्ति मंत्री के वी थॉमस ने ये माना कि पिछले चार महीनों में सब्जी और फलों की कीमतों में तीस फीसदी का इजाफा हुआ है.
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अंबाती रायडू (नाबाद 81) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 52) ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लीग मुकाबले में जीत के करीब पहुंचने के बाद भी जीत से महरूम रखा. मुंबई ने बैंगलोर के 172 रनों के लक्ष्य को 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया.