scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/22
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेज में फर्जी तरीके से छात्रों को दाखिला दिलाने में कथित तौर पर संलिप्त चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वाले में नरेश ताउ के नाम से मशहूर नरेश (25) शामिल है जिसने कथित तौर पर कम से कम 20 छात्रों को रामजस कॉलेज में दाखिया कराया.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/22
अन्ना हजारे ने कहा कि पूरे देश में होगा जेल भरो आंदोलन और लोग विरोधी सांसदों के घरों के बाहर प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी देंगे. अन्ना ने साथ ही यह भी कहा कि जेल भरो आंदोलन के लिए वो खुद कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव और युवराज राहुल गांधी के घर के बाहर अपनी गिरफ्तारी देंगे.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/22
तमाम विरासतों को अपने आगोश में समेटे हुये दिल्ली एक लंबी यात्रा तय कर चुकी है. अब जब दिल्ली के पिछले 100 सालों को लोग याद कर रहे हैं तो ऐसे में प्रसिद्ध क्यूरेटर जे पी लोस्टी, केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, संरक्षण वास्तुकार रतीश नंदा और प्रकाशक मालविका सिंह द्वारा तैसार की गई एक पुस्तक में दिल्ली की लाल किले से रायसीना तक की कहानी सुनी जा सकती है.
Advertisement
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/22
सर्वदलीय बैठक के दूसरे दिन सरकार ने संकेत दिया कि संसद में अगले हफ्ते लोकपाल विधेयक लाया जा सकता है और अगर जरूरत हुई तो शीतकालीन सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि सरकार की मंशा है कि इस महीने की 22 तारीख तक चलने वाले संसद सत्र में लोकपाल विधेयक को ले आया जाए.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/22
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि संसद के शीतकालीन सत्र के तय कार्यक्रम अनुसार स्थगन से पहले विधेयक पारित होने की संभावना नहीं है. हालांकि सरकार के पास विकल्प है कि जनवरी के शुरूआती सप्ताह तक सत्र को बढ़ाया जाए, जिससे पहले सदस्यों को क्रिसमस और नव वर्ष के लिए अवकाश दिया जा सकता है. लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए दोनों सदनों की बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/22
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) से कराने का आदेश जारी किया है. इस बीच, राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/22
लोकपाल बिल पर मचे हो-हल्ले के बीच, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ख़फ़ा नज़र आ रही हैं. लेकिन उनकी नाराज़गी की वजह लोकपाल नहीं बल्कि खाद्य सुरक्षा बिल है. मेल टुडे अख़बार ने ये ख़बर दी है कि खाद्य सुरक्षा बिल में हो रही देरी की वजह से सोनिया गांधी मनमोहन सिंह से नाराज़ चल रही हैं. क्योंकि ये सोनिया का पसंदीदा बिल है.  लेकिन अभी तक कैबिनेट से इस बिल को मंज़ूरी नहीं मिल पाई है.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/22
अपने करियर के शुरूआत में ही कुछ बेहद बोल्ड फिल्में, खास तौर पर ‘जूली’ के कारण सेक्स सिंबल बन चुकी नेहा धूपिया खुश हैं कि वह अपने इस इमेज से बाहर निकल रही हैं, मिस इंडिया बनने के बाद नेहा को फिल्मों के कई ऑफर मिलने लगे थे.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/22
भाजपा ने पिछले दिनों 2जी मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम के इस्तीफे की मांग के बाद उन पर दिल्ली के एक होटल व्यवसायी के खिलाफ आपराधिक मामलों में बचाव करने के लिए पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से उन्हें तत्काल बख्रास्त करने की मांग की.
Advertisement
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/22
मनमोहन सिंह शरमेतयेवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और रूस के उप विदेश मंत्री ए एम वदाकिन ने उनकी अगवानी की. उन्होंने कहा, ‘मैं वैश्विक अर्थव्यवस्था द्वारा सामना किये जा रहे संकट और पश्चिम एशिया, खाड़ी देशों एवं अफगानिस्तान समेत हमारे दूर के पड़ोसी देशों में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और इस सबका विश्व की शांति और स्थिरता पर पड़ने वाले प्रभाव पर रूसी नेतृत्व के साथ विचारों के गहन आदान प्रदान को लेकर आशान्वित हूं.’
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/22
रधानमंत्री मनमोहन सिंह तीन दिन की रूस यात्रा पर मास्को पहुंचे. इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर काम करेंगे.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/22
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा है कि भारत में कृषि क्षेत्र में ‘‘प्रगति की एक और बड़ी छलांग’’ लगाने का समय आ गया है. उन्होंने इसी संदर्भ में छोटे, मंझोले और बड़े उद्यमों की किसानों के साथ भागीदारी की व्यवस्था कायम किए जाने पर आज बल दिया.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/22
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रस्तावित स्मारक के लिए अतिरिक्त भूमि की मांग को लेकर गुरुवार को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी स्मारक के निर्माण के लिए सेंट्रल मुम्बई के दादर इलाके में स्थित मिल की 12.5 एकड़ भूमि की मांग कर रहे हैं.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/22
बैंकों तथा आयातकों की ओर से लगातार डॉलर मांग के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 61 पैसे और लुढ़क कर 54.32 रुपये प्रति डॉलर रहा. सुबह रुपया 54.20 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर था. कारोबार के दौरान 54.32 रुपये तक लुढ़कने के बाद यह 54.28 रुपये प्रति डॉलर दर्ज किया गया.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/22
घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. यूरोपीय बाजारों की अच्छी शुरुआत से अंदाजा लगाते शेयर बाजार में लड़खड़ाहट थोड़ी संभलती दिखी. बीएसई का सेंसेक्स 29.84 अंकों की गिरावट दिखाते हुए 15851.30 पर बंद हुआ जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.90 अंकों की गिरावट दिखाते हुए 4746.35 पर बंद हुआ. 
Advertisement
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/22
पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 143 हो गई है जबकि अस्पताल में अभी भी 100 से अधिक लोग भर्ती हैं. इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/22
एक सप्ताह के भीतर राज्य में यह दूसरी भीषण त्रासदी है. दक्षिण कोलकाता में गत शुक्रवार को एक अस्पताल में आग लगने से 93 लोग मारे गए. इस तरह इन दोनों त्रासदियों में अबतक 230 से अधिक लोगों की जान चली गई है.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 18/22
दक्षिण 24 परगना जिले के संग्रामपुर में जहरीली शराब पीने वालों में ज्यादातर रिक्शा चालक, श्रमिक और फेरीवाले थे. उन्होंने दिन का काम खत्म करने के बाद एक झोपड़ी में बैठकर मिलावटी शराब पी. यह स्थान राजधानी कोलकाता से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 19/22
जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिखा अधिकारी ने बताया, 'जहरीली शराब से अबतक 143 लोगों की मौत हो चुकी है.' पुलिस अधीक्षक एल.एन. मीणा ने बताया कि मिलावटी शराब की आपूर्ति करने पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकतर पीड़ित उस्थी, मंदिरबाजार एवं मगराहाट इलाकों से हैं.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 20/22
लोकपाल विधेयक पर दबाव बनाते हुए अन्ना हजारे ने चेतावनी दी कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित नहीं किया गया तो वह 27 दिसंबर से बेमियादी अनशन पर बैठने के साथ ही नये साल में एक जनवरी से जेल भरो आंदोलन छेड़ेंगे.
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 21/22
भारत के कम अनुभवी गेंदबाजों को आस्ट्रेलियाई दौरे के शुरू में ही गुरुवार को पहले अभ्यास मैच के शुरुआती दिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के बल्लेबाजों वेस रोबिनसन और टाम कूपर के शतकीय प्रहारों का सामना करना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई कर रहे राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर अध्यक्ष एकादश की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी पारी छह विकेट पर 398 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
Advertisement
15 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 22/22
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने केरल सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा है कि केरल सरकार मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर अनैतिक प्रपंच चला रही है. विधानसभा में बांध पर अपना अधिकार जताने के लिये एक दिन के विशेष सत्र के दौरान जयललिता ने कहा ‘केरल सरकार अफवाह फैला रही है कि बांध असुरक्षित है. इससे सिर्फ लोगों में डर फैल रहा है.
Advertisement
Advertisement