scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें

15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 1/14
पाकिस्‍तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्‍या के बाद पहली बार अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अब पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍ते पहले जैसे नहीं रह सकते. पीएम ने कहा, 'पाकिस्‍तान के खिलाफ हमारे पास क्‍या विकल्‍प हैं, इसपर हम सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं कर सकते लेकिन दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए.'
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 2/14
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने वहां के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी रेंटल पॉवर में भ्रष्टाचार के आरोप के तहत करने का आदेश दिया गया है. जल एवं विद्युत मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान बिजली परियोजनाओं को लेकर पाक पीएम भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 3/14
सरहद पर तनाव से भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में खटास साफ दिख रही है. इस बीच हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में हिस्‍सा ले रहे सभी पाकिस्‍तानी खिलाड़ी वापस अपने देश लौटे रहे हैं. देशभर में पाकिस्‍तानी खिलाड़ि‍यों का घोर विरोध हो रहा था.
Advertisement
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 4/14
पाकिस्‍तान में जारी सियासी संकट के बीच तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मांग की है कि देश में चुनाव की तारीखें घोषित हों और तुरंत कार्यवाहक सरकार का गठन हो. साथ ही उन्‍होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मौलाना तहीरुल कादरी का समर्थन किया है. इमरान खान ने कहा है कि कादरी की बातें बिल्‍कुल ठीक हैं.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 5/14
पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इसे भांपते हुए सेना के स्‍थापना दिवस पर सेनाध्‍यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है और हम किसी भी वक्‍त दुशमन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 6/14
सरहद पर तनाव है तो भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले खेल के मुकाबलों में भी सीमा तय करनी होगी. तय करना होगा कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेल मुकाबलों की एलओसी आखिर क्‍या है, शिव सेना का तो यही मानना है. इस बीच मुंबई में होने वाले महिला वर्ल्‍डकप के मुकाबले कहीं और कराए जा सकते हैं.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 7/14
बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता यशवंत सिन्‍हा ने प्रधानमंत्री के पाकिस्‍तान पर दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मनमोहन सिंह ने कुछ तो कहा वरना मुझे लगता कि उन्‍होंने कोई प्‍लान बी सोच रखा है.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 8/14
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या को लेकर जहां पूरा देश आक्रोशित है, वहीं प्रतिक्रिया देने की जिम्मेदारी अधिकृत पेशेवरों पर छोड़ देनी चाहिए. मनीष तिवारी ने कहा कि आक्रोश स्वाभाविक है, लेकिन अंधराष्ट्रीयता से बचने की आवश्यकता है.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 9/14
रविंद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्‍तान धोनी और रैना की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को दूसरा वनडे 127 रन से हरा दिया. भारत की ओर से अश्विन और भुवनेश्‍वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए.
Advertisement
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 10/14
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत को राजकोट में खेले गए पहले मैच में हार मिली थी.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 11/14
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 285 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम 36 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 12/14
एक समय था जब मायावती के जन्मदिन का मतलब होता था धूम धाम, जलसा, रैली, केक और कभी कभार नोटों की माला भी. लेकिन अब विवादों से पीछा छुड़ाने के लिए मायावती अपना जन्मदिन सादगी से मनाती हैं. मंगलवार को उनका 57वां जन्मदिन था और जिसे बीएसपी ने जन कल्याण दिवस के नाम से मनाया.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 13/14
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने वहां के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी रेंटल पॉवर में भ्रष्टाचार के आरोप के तहत करने का आदेश दिया गया है. जल एवं विद्युत मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान बिजली परियोजनाओं को लेकर पाक पीएम भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
15 जनवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 14/14
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव भी पाकिस्‍तान से आर-पार की लड़ाई के पक्ष में हैं. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह की हरकतें पाकिस्‍तान कर रहा है, वैसी स्थिति में युद्ध ही एकमात्र हल है.
Advertisement
Advertisement