scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/11
माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में संप्रग प्रत्याशी हामिद अंसारी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी और इस संबंध में औपचारिक तौर पर घोषणा सोमवार को करेगी.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/11
राष्ट्रपति चुनाव से पहले संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनका सहयोग मांगा है. उपराष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर भी उनके रुख पर लोगों की निगाहें टिकी हैं.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/11
राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने वाले राजग के महत्वपूर्ण सहयोगी जदयू ने उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा के फैसले को स्वीकार करने का संकेत दिया है. जदयू प्रमुख एवं राजग संयोजक शरद यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की बैठक हो रही है, जिसमें सभी विकल्पों पर विचार किया जायेगा और इस संबंध में निर्णय की बाद में घोषणा की जायेगी.
Advertisement
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/11
बीजेपी ने संकेत दिया है कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस को आसान जीत देने के पक्ष में नहीं है. राजग के उम्मीदवार की दौड़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह सबसे आगे चल रहे हैं.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/11
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद संगठन में अधिक सक्रिय भूमिका निभायेंगे.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/11
राष्ट्रपति चुनाव से पहले संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनका सहयोग मांगा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस पत्र को अपने फेसबुक पेज पर यह कहकर लगा दिया है कि उन्हें यह रविवार को ही प्राप्त हुआ है.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/11
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो सहयोगी एक रूसी अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हो गए.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/11
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रमों का नया सिलसिला शुरू करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि देश में खुदरा बाजार सहित अनेक क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों के प्रवेश पर पाबंदियां हैं तथा वहां निवेश का वातावरण खराब होने से अमेरिकी कंपनियां चिंतित हो रही हैं.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/11
अपने समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना की तबीयत में सुधार हो रहा है. उन्हें मंगलवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
Advertisement
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/11
गुवाहाटी में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटना में शामिल 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है.
15 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/11
जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग पर शनिवार देर रात दिगडोले के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में बस में सवार कम से कम 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिगडोले जम्मू से 165 किलोमीटर की दूरी पर है.
Advertisement
Advertisement