अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. खांटी गंवई स्वरूप में अभिजात्य छुअन लेकर नये तेवर-कलेवर के साथ अपने बलबूते उत्तर प्रदेश में पहली बार सत्ताशीर्ष पर पहुंची सपा के युवा चेहरे अखिलेश यादव और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अपने इस्तीफे की खबरों के बीच कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि रेल बजट पारित कराना उनकी जिम्मेदारी है. वहीं उन्हें हटाने की तृणमूल कांग्रेस की मांगों के सिलसिले में संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को हंगामा हुआ और सरकार ने कहा रेल मंत्री ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है.
बीजेपी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद भी प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार देश का रेल मंत्री है कौन? रविशंकर प्रसाद ने साथ ही ये भी कहा कि देश का इससे बड़ा मजाक बनते हुए उन्होंने नहीं देखा है.
बीजेपी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद भी प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार देश का रेल मंत्री है कौन? रविशंकर प्रसाद ने साथ ही ये भी कहा कि देश का इससे बड़ा मजाक बनते हुए उन्होंने नहीं देखा है.
अपने इस्तीफे की खबरों के बीच रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.
उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून और व्यवस्था को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने चुनाव घोषणापत्र में किये गये सभी वादे पूरे करने के लिये प्रतिबद्ध है.
राज ठाकरे को मिला नितिन गडकरी का साथ, नासिक मेयर पद पर MNS का कब्जा
जनलोकपाल विधेयक के मुद्दे पर सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के इस मुद्दे पर वह उनके पास नहीं जाएंगे.
अखिलेश ने बाहुबली नेता राजा भइया को भी मनाया मंत्री.
औद्योगिक विकास दर 4 से 5 फीसदी रहने की संभावना, आर्थिक सर्वे ने और सुधार का जताया अनुमान
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने साफ किया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर महाशतक को लेकर कोई दबाव नहीं है.
शुक्रवार को आम बजट पेश होना है. पूरे भारत की नजर इसपर टिकी हुई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या प्रणब दादा के बजट से महंगाई कम होगी और क्या इनकम टैक्स से आम जनता को रिलैक्स मिल पाएगा.