2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को 15 माह जेल में बिताने के बाद मंगलवार को जमानत मिल गई. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दी, लेकिन यह पाबंदी भी लगाई कि वह बिना अनुमति दूरसंचार विभाग और अपने गृह राज्य तमिलनाडु नहीं जाएंगे.
बीसीसीआई ने मौजूदा आईपीएल के पांचवें संस्करण में कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के 5 आरोपी क्रिकेटरों को सस्पेंड कर दिया है. एक टीवी चैनल ने मंगलवार को दावा किया कि उसने आईपीएल में खिलाड़ियों, आयोजकों, मालिकों और भारतीय क्रिकेट के जाने माने लोगों के बीच ‘संदिग्ध सौदों’ का भंडाफोड़ किया है.
लखनऊ पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में पार्कों में हाथी की मूर्तियां लगाने से जुड़े कथित घोटाले के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले का दायरा बड़ा होने के कारण उसकी जांच सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा को दी जा रही है.
गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी को शायद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को दूसरी बार अध्यक्ष बनाए जाने या उनका कार्यकाल बढ़ाने की कवायद रास नहीं आ रही है. इस वजह से मोदी इस बार भी 24-25 मई को मुंबई में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं दिखेंगे.
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भूमिका पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, सच्चाई सामने आ जाएगी.
विपक्षी दलों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह के खिलाफ संसद के सत्र में रहने के बावजूद नीतिगत बयान बाहर दिए जाने को लेकर मंगलवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल (युनाइटेड) तथा वामपंथी दलों ने दिया.
एयर इंडिया पायलटों का आंदोलन मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रहने से सार्वजनिक क्षेत्र की विमान सेवा प्रदाता को 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी.
फिल्म अभिनेत्री रेखा की आज से जिंदगी की नई पारी की शुरुआत हो गई. रेखा ने आज राज्यसभा सदस्य की शपथ ले ली. आज राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत ही रेखा के शपथग्रहण से हुआ.
पायलटों की हड़ताल की वजह से यात्री पहले से ही परेशानी झेल रहे थे,अब एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फीस लागू हो जाने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है. बताया गया है कि मंगलवार से दिल्ली से हवाई सफर और महंगा हो गया है. एयरपोर्ट इकोनोमी रेगुलेटरी ऑथोरिटी की ओर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के एयरपोर्ट पर यूडीएफ लागू कर दिया गया है. इससे यात्रियों के किराए में कम से कम 1000 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
महंगाई डायन खाय जात हैं. फिल्म पीपली लाइव का ये गाना लोगों की जुबान से कब का उतर चुका है.. लेकिन मंहगाई बाजार से गई नहीं है. बल्कि कल जारी सरकारी आंकड़ों ने महंगाई से मिले आदमी के जख्म को और हरा कर दिया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की महंगाई फिर से दोहरे अंकों में पहुंच गई.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित मंगलवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में अपने अभिनय और नृत्य से माधुरी ने अपनी अलग पहचान बनाई और कई पुरस्कार भी जीते.
गुड़गांव के बीएमडब्लू कार हादसे का आरोपी एक बार फिर पुलिस की चंगुल से बच निकला. आज सुबह आरोपी सूरज सहरावत ने गुड़गांव कोर्ट में सरेंडर किया लेकिन उसे अदालत से ही जमानत मिल गई. सूरज सहरावत को 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया.