उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने छोटे राज्यों की हिमायत की है.राज्य को चार हिस्सों में बांटने का फैसला लखनऊ में हुई एक कैबिनेट बैठक में लिया गया. मायावती मंगलवार 15 नवंबर को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोल रही थीं.
मायावती ने उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटने की वकालत की और कहा कि इस बात का प्रस्ताव विधानसभा सत्र में रखा जाएगा और भारत सरकार को भेजा जाएगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 नवंबर से शुरू हो रहा है.
किंगफिशर के चेयरमैन विजय माल्या ने यहां कहा कि एयरलाइन ने सरकार से किसी तरह की मदद नहीं मांगी है. इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक ने भी स्पष्ट किया है कि एयरलाइन ने उसकी किसी तरह का नया रिण नहीं मांगा है. स्टेट बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि कंपनी डिफाल्टर नहीं है. किंगफिशर पर एसबीआई का कुल 1,400 करोड़ रुपये बकाया है.
ईडन गार्डन्स के बादशाह वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने यहां वेस्टइंडीज को शुरूआती झटके देकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा.
वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां ईडन गार्डन्स पर अपनी नाबाद 176 रन की पारी के दौरान इस मैदान पर अपने रनों की संख्या 1217 पर पहुंचायी. इससे वह किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हो गए.
इस मैच को देखने टीम इंडिया के खिलाड़ी आर अश्विन की पत्नी भी पहुंची.
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को यहां अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या पहली बार मां बनने वाली हैं.
बच्चन परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि ऐश्वर्या को सोमवार देर रात अंधेरी के सेवन हिल्स हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया.
अब तक हालांकि यह नहीं पता चला है कि वह अपने बच्चे को कब जन्म देंगी.
अपने मिसाइल कार्यक्रम को नई मजबूती देते हुए भारत ने मंगलवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नई तरह की अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार ने संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की.
पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह राजधानी दिल्ली में लोकपाल बिल को लेकर हुए स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे.
अन्ना पक्ष के सदस्य न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े ने इस बात पर जोर देते हुए कि भ्रष्टाचार उतना ही पुराना है जितनी हमारी सभ्यता और लोकपाल उसे पूरी तरह समाप्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इस बुराई पर यदि 60 से 70 फीसदी तक भी काबू पा लिया जाए तो हम बहुत मजबूत हो जाएंगे.
पटना में आयोजित एक प्रदर्शनी को देखने पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
राजधानी दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते जेपीसी चेयरमैन पी. सी. चाकू.
सुप्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका का श्राद्ध गुवाहाटी में मंगलवार को उनके पैतृक आवास पर किया गया. हजारिका के एक मात्र पुत्र तेज हजारिका और उनकी जीवनसाथी फिल्मकार कल्पना लाजमी ने श्राद्ध की विधि संपन्न कराई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
झारखंड सरकार ने राज्य के 12वें स्थापना वर्ष को बिटिया वर्ष के रुप में मनाने की घोषणा की और लड़कियों और महिलाओं के सशक्तीकरण एवं कल्याण की अनेक योजनाएं प्रारंभ की.
झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा मुण्डा फुटबाल स्टेडियम में राज्य के 12वें स्थापना दिवस समारोहों में इस वर्ष को ‘बिटिया वर्ष’ और बचपन बचाओ वर्ष के रुप में मनाने की घोषणा की.
पटना में एक समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ बातचीत करते राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
मथुरा में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.