मुंबई में बिहार दिवस के मौके पर नीतीश ने ऐतिहासिक भाषण दिया और बिहार- महाराष्ट्र के मेल की बात की. इस पर लालू ने नीतीश की जमकर आलोचना की और कहा कि मुंबई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की अस्मिता पर चोट की है.
आंतरिक सुरक्षा पर देश के मुख्यमंत्रियों की बैठक में एक बड़ा सच सामने आया है. देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने एक सुर में कहा है कि आतंकियों की पैठ देश में पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. आतंकी ढांचा और हथियार पहले से ज्यादा घातक हो गए हैं. इस खतरे का सामना करने के लिए राज्यों से बेहतर तालमेल की अपील की गयी है.
आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर देश के तमाम मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम से बैठक हुई. लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं पहुंची और जो मुख्यमंत्री पहुंचे उनके भी अपनी ढ़पली अपने राग थे.
शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी के दामाद को यूपी विधान परिषद का टिकट तो मिल गया, लेकिन न तो इमाम और न ही आजम खान की नाराजगी खत्म हुई है. आजम खान ने कहा कि टिकट देकर गलत किया है और इसके नतीजे भुगतने होंगे, उधर शाही इमाम ने भी कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो ताज उतार देंगे.
आतंरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन में गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने भी नक्सलवाद को बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा कि सैनिक कार्रवाई की बजाए इस समस्या से बातचीत से निपटा जा सकता है.
पंजाब के जालंधर शहर में एक चार मंजिला इमारत के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इमारत में अब भी कई लोग फंसे हैं जबकि 55 लोगों को बाहर निकाला गया है. बाहर निकाले गए मजदूरों में से एक की हालत गंभीर है.
आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि धार्मिक उन्माद और नक्सलवाद देश की बड़ी चुनौती हैं. देश के अंदरूनी हालात पर चिंता जताते हुए मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार और राज्यों के बीच तालमेल की जरूरत पर बल दिया.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल में उनकी जान के लिए खतरा होने की बात कही है. उनके इस आरोप पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछले पांच साल में मायावती ने जो लूट की है उसकी वजह से उन्हें खतरा महसूस हो रहा है.
बढ़ती महंगाई से जनता बेहाल है और अब तो खुद सरकार भी परेशान होने लगी है. खुद वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि खाने की चीजों में बढ़ती महंगाई सरकार के लिए भी चिंता की बात है. मंत्री ने कहा है कि सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि वो इस महंगाई को कम करे.
आतंरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार को लताड़ लगाई है. उन्होंने सेना और सरकार के बीच तालमेल की कमी को चिंता का विषय बताया है.
अजीबोगरीब नुस्खों से निर्मल बाबा पर कस सकता है कानून का शिकंजा. रसगुल्ले और गोलगप्पों से लोगों को जिंदगी बेहतर बनाने का फॉर्मूला सिखाने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हो गया है. निर्मल बाबा के खिलाफ मुजफ्फरपुर में केस दर्ज हो गया है, तो मेरठ में निर्मल बाबा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दी गई है.