भारतीय खेलों के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा चुके हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और क्रिकेट की रन मशीन सचिन तेंदुलकर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न ’ के दावेदार खिलड़ियों में सबसे आगे माना जा रहा है.
रुपया में गिरावट थामने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कदम उठाने के एक दिन बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 94 पैसे मजबूत होकर 52.70.71 प्रति डालर पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में एक समय रुपया 143 पैसे तक मजबूत होकर 52.21 के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, बाद के सत्र में यह शुरुआती तेज बढ़त कायम न रख सका.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस के दौरे पर कहा है कि कुडानकुलम न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट बिल्कुल ठीक राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने शुक्रवार को मॉस्को में रूसी नेताओं को इस बारे में आश्वस्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुडानकुलम प्लांट का पहला रिएक्टर कुछ सप्ताह के भीतर काम करने लगेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे रिएक्टर का काम शुरू करने के लिए 6 माह की समय-सीमा तय की गई है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के बीच मास्को में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. समझौतों पर हस्ताक्षर भारतीय रक्षा
सचिव शशिकांत शर्मा तथा रूसी संघीय सैन्य तकनीकी सहयोग सेवा के निदेशक एम.ए. दमित्रीएव ने मनमोहन सिंह और मेदवेदेव की उपस्थिति में किए.
भारत ने रूस के साथ शुक्रवार को 42 अन्य सुखोई लड़ाकू विमानों के लाइसेंसी उत्पादन के लिए समझौता किया. इसके तहत रूसी विशेषज्ञ तकनीकी और उपकरण सम्बंधी सहयोग मुहैया कराएंगे. यह नया समझौता भारतीय वायुसेना के एक सुखोई सु-30 एमकेआई विमान के महाराष्ट्र में पुणे के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के एक सप्ताह बाद किया गया है.
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में किसानों की फसल की इसी दुर्दशा को रोकने के लिए केंद्र की संप्रग सरकार ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने का फैसला किया था ताकि किसानों की खराब हो रही फसल का उचित पैसा मिल सके या विदेशी कंपनियों द्वारा कोल्ड स्टोरेज और प्रोसेसिंग प्लांट खोले जा सके, जिससे किसानों की फसल को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि मायावती सहित सभी विपक्षी दलों ने एफडीआई का जमकर विरोध किया, लेकिन कांग्रेसनीत संप्रग सरकार एफडीआई लाकर रहेगी.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के आलू किसानों की खराब होती फसल पर अपना दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि यदि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) शुरू हो जाता तो किसानों को इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते. करीब चार घंटे देर से कन्नौज पहुंचे राहुल के काफिले को सभास्थल से पहले एक युवक ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों उसे दबोच लिया.
समाजवादी पार्टी के कंप्यूटर और अंग्रेजी शिक्षा के खिलाफ होने सम्बन्धी कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बयानों का जवाब देते हुए सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी कभी कम्प्यूटर तथा अंग्रेजी शिक्षा के विरुद्ध नहीं रही. लखीमपुर खीरी जिले से अपनी क्रांति रथ यात्रा का आठवां चरण शुरू करने वाले यादव ने कहा कि सपा कभी अंग्रेजी और कम्प्यूटर शिक्षा के खिलाफ नहीं रही. वह तो चाहते हैं कि सभी लोग पढ़े लिखें.
लोकपाल मुद्दे पर अन्ना हजारे के 27 दिसंबर से अनशन पर बैठने के कार्यक्रम की व्यवस्था पर चर्चा के लिए टीम अन्ना के प्रतिनिधियों ने मुंबई के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी से मुलाकात की. टीम अन्ना के प्रतिनिधि प्रफुल्ल वोरा ने कहा, ‘पुलिस के साथ हमारी बैठक अच्छी रही, जहां हमने अनशन के दौरान की जाने वाली व्यवस्था और मुंबई पुलिस के सहयोग के बारे में चर्चा की. हम आशा करते हैं कि एक दो दिन में पुलिस हमें यहां अनशन करने की इजाजत दे देगी.’
पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब पीने के अब तक सबसे खतरनाक मामले में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 171 पहुंच गयी, जबकि कुछ और लोगों की मौत की चिंताएं बरकरार हैं.उधर, अधिकारियों ने लापरवाही बरतने पर आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी को निलंबित कर दिया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) एस अधिकारी के अनुसार, डायमंड हार्बर उपमंडल अस्पताल, एम. आर. बांगुर अस्पताल और नेशनल मेडिकल अस्पताल में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 171 हो गई. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में करीब 90 पीड़ित अब भी इलाज करा रहे हैं जहां कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
महाशतक से एक कदम दूरी पर खड़े सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई आक्रमण को हमेशा निशाने पर रखने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के बीच ड्रा छूटे अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया जबकि युवा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़कर पहले टेस्ट मैच के लिये अपना मजबूत दावा पेश किया. तेंदुलकर 92 और लक्ष्मण 57 रन बनाकर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे ताकि बाकी बल्लेबाजों को भी अभ्यास का मौका मिल सके.
केन्द्रीय अन्वेषन ब्यूरो दूरसंचार के क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए इंटरपोल के साथ मिलकर एक उच्च तकनीक से लैस अंतरराष्ट्रीय केन्द्र स्थापित करने पर विचार कर रही है. सीबीआई मोबाइल फोन और अन्य संवेदनशील तकनीकों के इस्तेमाल में हो रहे अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर यह कदम उठा रही है.
सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ प्रदान किये जाने के लिए कुछ चुनिंदा श्रेणियों की सीमाओं को समाप्त किये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए माकन ने कहा कि इससे खेल के क्षेत्र में भारत रत्न देने का मार्ग खुल गया है.
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 345.12 अंकों की गिरावट के साथ 15,491.35 पर और निफ्टी 94.75 अंकों की गिरावट के साथ 4,651.60 पर बंद हुआ.
बांग्लादेश की संसद के उप स्पीकर शौकत अली ने आज कहा कि उनके देश को पाकिस्तान से आजादी मिलने में भारत को पूरा श्रेय जाता है और भारत-बांग्लादेश रिश्तों को बातचीत के जरिये मजबूत करना चाहिए.
पाकिस्तान के नापाक इरादों के खिलाफ भारतीय फौज की 1971 में हुई उस पर जीत के यादगार के रूप में ‘विजय दिवस’ पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान इसमें शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि भी दी गयी.
वर्ष 2010 के प्रारम्भ से प्रमुख दरों में 13 बार वृद्धि करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विकास दर को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत शुक्रवार को अपनी प्रमुख दरों में कोई वृद्धि नहीं की. दूसरी ओर वार्षिक मुद्रास्फीति दर घटने से भी थोड़ी राहत मिली है.
अमेरिका में ऑपरेशन कराने के चार महीने बाद प्रफुल्लित नजर आ रही सोनिया गांधी ने आदिवासी महिलाओं के एक समूह के साथ उनके परंपरागत नृत्य में हिस्सा लेकर सबको आश्चर्य में डाल दिया. महिला कांग्रेस द्वारा आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सोनिया गांधी मंच से नीचे आई और आदिवासी महिलाओं के साथ घुलमिल गई और जल्द ही उनके साथ नृत्य में शामिल हो गई.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि विकास कार्यक्रमों का सही क्रियान्वयन ही नक्सलवाद का जवाब है, जो कई क्षेत्रों में खासकर जनजातीय इलाकों में सार्वजनिक व्यवस्था एवं प्रशासन के समक्ष चुनौतियां पैदा कर रहे हैं. महिला कांग्रेस की ओर से जनजातीय सशक्तीरण पर आयोजित सम्मेलन में सोनिया ने कहा कि यदि हम विकास कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करते हैं तो हम उन्हें देश की मुख्य धारा में लाने में सक्षम होंगे.
केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भाजपा के इन आरोपों से आज साफ इंकार किया कि उन्होंने दिल्ली के होटल व्यवसायी के खिलाफ दर्ज तीन एफआईआर वापस लेने में उसकी किसी तरह से कोई मदद की है. उन्होंने भाजपा की इस दलील को भी मानने से इंकार कर दिया कि यह हितों के टकराव का मामला है.