पेपर फाड़ने के बाद राहुल गांधी पर चौतरफा हमला शुरू हो गया. बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी ने उनपर कटाक्ष किए. अखिलेश यादव ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव को किसी ने सिखाया है कि गुस्सा दिखाने से वोट मिलता है. उन्होंने कहा कि राहुल किसी दिन गुस्से में स्टेज से कूद न पड़ें.
यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के नैय्या को पार लगाने उतरीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी के लोग खोखले वादों से ऊब चुके हैं. यहां की जनता अब सचमुच का काम चाहती है ना कि सिर्फ वादा और घोषणा.
रायबरेली में प्रियंका गांधी ने ज़ोरदार प्रचार करके वोटरों को दिखाया सुशासन का हसीन सपना.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है कि उनका ट्यूमर लगभग खत्म हो चुका है.
इसकी जानकारी खुद युवराज सिंह ने सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए दी.
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम किसी को समर्थन देने की बजाय विपक्ष में बैठना अधिक पसंद करेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोगों को बयानों से भ्रमित नहीं होना चाहिए.
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई की समस्या के लिए जहां कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार जिम्मेदार है, वहीं सपा और बसपा भी इसके लिए कम दोषी नहीं हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यूपी चुनाव में सपा और बसपा दोनों ही पार्टियां करीब-करीब एक जैसा प्रदर्शन करेंगी. उनका अनुमान है कि बीएसपी को सरकार बनाने के लिए किसी अन्य पार्टी की जरूरत पड़ेगी.
यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी उमा भारती एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. वे अपने बयानों के जरिए आग उगलने की बजाए एकदम शांत होकर नपा-तुला जवाब दे रही हैं.
मुंबई में बीएमसी चुनाव के उम्मीदवारों की किस्मत लॉक हो गई. बीएमसी चुनावों के लिए वोट डाल दिए गए.
हालांकि मतदान में आम लोगों का उत्साह तो कम ही था, लेकिन करीब-करीब हर इलाके में पोलिंग बूथ पर सितारों की चमक खूब रही.
इस बार के बीएमसी चुनावों को लेकर बॉलीवुड सितारों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभिनेत्री जूही चावला जिंदगी में पहली बार वोट डालने पहुंचीं. मालाबार हिल्स में उन्होंने अपना वोट दिया.
हालांकि बॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों में से कुछ को वोटिंग के दौरान कई मुश्किलें भी हुईं. मशहूर गीतकार और फिल्मकार गुलजार तो वोट डाले बिना ही लौट गए. उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब था.
फिल्मी सितारों के साथ-साथ राजनेताओं ने भी महाराष्ट्र निगम चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान किया.
बाल ठाकरे अपने पुत्र और पौत्र के साथ वोट डालने पहुंचे.
बीएमसी चुनावों में अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए हर इलाके में सुबह से ही मायानगरी के सितारे पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे थे.