भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पांच साल के अंतराल बाद फिर से शुरू होने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने पाकिस्तानी टीम को दिसंबर में तीन मैचों की एकदिवसीय और दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिये आमंत्रित करने का फैसला किया.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने के फैसले की आलोचना की, क्योंकि उनका मानना है कि पाकिस्तान मुंबई आतंकी हमले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. मुंबई में 2008 को आतंकी हमले के बाद द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध खत्म कर दिये गये थे.
शिव सेना ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने के बीसीसीआई के फैसले का विरोध किया है जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि बोर्ड को लोगों की भावनाओं पर विचार करना चाहिए. भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तोड़ दिये थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध फिर से बहाल होने की संभावना के बारे में भाजपा ने रूखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी का कहना है कि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की ‘टीम’ भी पडोसी देश में रह रही है और उसे भी यहां लाया जाना चाहिए.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने देश में मैला ढोने की कुप्रथा पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री मुकुल वासनिक से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री आवास पर करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात में आमिर ने मैला ढोने वालों की दुर्दशा पर चर्चा की. आमिर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह प्राथमिकता के आधार पर मामले को देखेंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ की गयी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की भर्त्सना करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी द्वारा बाबा रामदेव को मध्यप्रदेश में घुसने नहीं दिया जायेगा.
गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना को सोमवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उन्हें दो दिन पहले ही कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
राजेश खन्ना को 14 जुलाई को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शिवसेना के कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे की सीने में दर्द की शिकायत के बाद एंजियोग्राफी की गयी और बाद में उनके चचेरे भाई तथा अब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मनसे प्रमुख राज ठाकरे गाड़ी चलाकर उन्हें घर लाए.
सीने में दर्द की शिकायत के बाद उद्धव को उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भर्ती कराए जाने के तुरंत बाद उनकी एंजियाग्राफी की गयी.
राष्ट्रपति चुनाव में नजर आये मतभेदों को पीछे छोडते हुए भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने सर्वसम्मति से जसवंत सिंह को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. वह संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी के मुकाबले चुनाव लड़ेंगे.