राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए वह केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का बिना शर्त समर्थन करती है. राकांपा ने इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. ए. संगमा को राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए न केवल चेतावनी दी, बल्कि कार्रवाई करने का भी संकेत दिया.
दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है. पानी की कमी से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी ने कहा कि एनडीए की रविवार को 11 बजे होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी को समर्थन दें.
दिल्ली में डीजल के दाम में सोमवार से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है.
वर्षा के कारण मुंबई का मौसम सुहावना हो गया है. दूसरी ओर, सड़क पर पानी जमा होने से मुंबई के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अब फेसबुक पर मोर्चा खोल दिया है.
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी भी अब राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हो गए हैं. इस बात का ऐलान खुद उन्होंने ही किया है. जेठमलानी के मुताबिक प्रणब मुखर्जी उनके दोस्त हैं फिर भी वह चुनाव में उनका विरोध करेंगे.
राष्ट्रपति पद की दौड़ में शनिवार को प्रणब मुखर्जी को व्यापक समर्थन मिलने के उस वक्त संकेत मिले, जब जदयू के नेता शिवानंद तिवारी ने सम्मानित नेता को सम्मानजनक विदाई देने की जोरदार वकालत की. शिवानंद तिवारी ने ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति सीखने की जरूरत है.
डांसिंग सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती 16 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके प्रशंसकों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.