यूरो ज़ोन के संकट से सहमा शेयर बाज़ार, चौतरफा बिकवाली के दबाव में 4 महीने के न्यूनतम पर लुढ़का. वहीं रुपये में आज दर्ज की गई ऐतिहासिक गिरावट. 67 पैसे लु़ढ़ककर एक डॉलर के मुकाबले 54 रुपये 46 पैसे बंद हुआ भाव. 15 दिसंबर 2011 को रुपये ने छुआ था 54 रुपये 32 पैसे का न्यूनतम स्तर.
ग्रीस संकट से डॉलर के मुकाबले कमज़ोर हुईं दुनियाभर की करेंसीज़, आयातकों की डिमांड ने भी बढ़ाई मुश्किल. यूरो ज़ोन के संकट से सहमा शेयर बाज़ार, चौतरफा बिकवाली के दबाव में 4 महीने के न्यूनतम पर लुढ़का. दिन के कारोबार में 16 हज़ार के नीचे जा पहुंचा सेंसेक्स, कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 298 प्वाइंट्स गिरकर 16 हज़ार 30 पर बंद हुआ, निफ्टी 4858 पर बंद.
लोकसभा में कृषि मंत्री शऱद पवार का ने बयान दिया है कि पाले से फसल तबाह होने पर किसानों को अब मुआवजा मिलेगा.
सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा में मनोनयन पर नया विवाद. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब. हालांकि सचिन राज्यसभा सांसद की शपथ ले सकेंगे सचिन. सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिसौदिया ने दी थी अर्जी. संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत सचिन की सदस्यता को दी थी चुनौती.
मध्य़ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिन को सलाह दी है. शिवराज ने कहा कि सचिन को आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए. शिवराज के मुताबिक पैसे वालों का खेल बन गया है आईपीएल और इसमें काले धन इस्तेमाल का हो रहा है.
एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल को आज सुनवाई में कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया है.
कर्नाटक के पूर्व सीएम पर कसा सीबीआई का शिकंजा, अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ केस दर्ज. अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा के 9 ठिकानों सीबीआई के छापे, बैंगलोर, शिमोगा, बेल्लारी में दबिश, सीबीआई ने दर्ज किया केस.
निर्मल बाबा पर अब दिल्ली हाईकोर्ट का शिकंजा, केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, बाबा को भी पार्टी बनाने का आदेश.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के खेल मैदान का इस्तेमाल कर पाएंगे आस पास के बच्चे, शहरी विकास मंत्रालय का निर्देश.
छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन और ओडिशा में विधायक झीना हिकाका का ही नहीं नक्सली हर दिन अपहरण की एक घटना को अंजाम दे रहे हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक नक्सलियों ने जनवरी से अप्रैल के बीच के 121 दिनों में नक्सलियों ने लगभग हर दिन एक अपहरण किया. इस दौरान 101 लोगों के अपहरण हुए. और मांगें न मानने पर नक्सलियों ने 14 बेगुनाहों की हत्या भी की है.