scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...

ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 1/14
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में एक लड़की का सामूहिक बलात्कार हुआ. उसके साथ इतनी बेरहमी की गई कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई, लेकिन इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आज हम ऐसी ही महिलाओं के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्होंने दुनिया को झकझोर कर रख दिया.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 2/14
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में एक लड़की का सामूहिक बलात्कार हुआ. उसके साथ इतनी बेरहमी की गई कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई, लेकिन इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आज हम ऐसी ही महिलाओं के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्होंने दुनिया को झकझोर कर रख दिया.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 3/14
अरुणा शानबाग: अरुणा शानबाग एक नर्स थी. 1973 में उनके साथ बलात्कार हुआ और उसके बाद से आजतक अरुणा अस्पताल में बिस्तर पर पड़ी हुई हैं. अरुणा का केस लड़ रही पिंकी विरानी ने उनके लिए इच्छामृत्यु की मांग रखी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. इच्छामृत्यु को लेकर देश भर में एक नई बहस को जन्म मिला.
Advertisement
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 4/14
आंग सान सू की: म्यांमार में विपक्ष की नेता आंग सान सू की ने अपने राजनीतिक जीवन के 15 साल नजरबंदी में गुजारे हैं. तानाशाही व्यवस्था के आगे लोकतंत्र की एकमात्र उम्मीद बन कर खड़ी रही सू की को नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया. उनके संघर्ष को आज पूरी दुनिया झुक कर सलाम करती है.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 5/14
सुजैन एंथोनी: बचपन में सुजैन को उनके टीचर ने कहा कि एक लड़की को रसोई के काम में माहिर होना चाहिए, पढ़ाई से क्या फर्क पड़ता है. सुजैन ने बताया कि क्या फर्क पड़ता है, पूरे अमेरिका में उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आंदोलन चलाया. आज इतिहास सुजैन को उस महिला के तौर पर जानता है जिनकी वजह से अमेरिका में महिलाओं को वोट करने का अधिकार मिला.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 6/14
इरोम शर्मिला चानू: मणिपुर की आयरन लेडी इरोम शर्मिला चानू पिछले 14 सालों से अनशन पर हैं. पिछले 14 सालों से उन्हें सरकार ने कैद में रखा हुआ है और नसों से खाना पहुंचाया जाता है. इरोम आफस्पा कानून को खत्म करने की मांग को लेकर अनशन पर हैं.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 7/14
कल्पना चावला ने भारतीय महिलाओं की कल्पना को ऐसी उड़ान दी जिसके बाद लड़कियों ने जाना कि उनके लिए आसमान ही नहीं अंतरिक्ष छूना भी मुमकिन है. भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला कोलंबिया शटल हादसे में जान गवां बैठी थीं. हरियाणा के छोटे से शहर हिसार की रहने वाली कल्पना ने दिखाया कि भारतीय लड़कियां भी दुनिया में किसी से कम नहीं हैं.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 8/14
लक्ष्मि: तेजाब हमले का शिकार हुई लक्ष्मि ने अपने संघर्ष से समाज के इस स्याह पक्ष को सामने रखा. इसका नतीजा यह हुआ कि सरकार को तेजाब की खुली बिक्री पर रोक लगानी पड़ी.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 9/14
मलाला यूसुफजई: सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता पाकिस्तान की मलाला स्कूल जाने के बुनियादी हक के लिए लड़ रही थी, और आतंकियों की गोली का शिकार हुई. इस घटना ने दुनिया पर इतना असर डाला कि आज मलाला लड़कियों के सघर्ष का दूसरा नाम बन गई है. मलाला को साल 2014 के नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
Advertisement
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 10/14
मायावती: उत्तर प्रदेश जैसे जातीय तौर पर उग्र समाज में दलितों की स्थिति क्या रही है यह बताने की जरूरत नहीं है. ऐसे परिदृश्य में मायावती का उभरना और देश के सबसे बड़े सूबे की मुखिया बनना बहुत बड़े बदलाव का प्रतीक है.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 11/14
ओप्रा विन्फ्रे दुनिया की सबसे अमीर सेलेब्रेटी हैं. उनका शो सालों तक दुनिया का सबसे लोकप्रिय शो रहा है. हालांकि बचपन में शारीरिक शोषण की शिकार ओप्रा बहुत मुश्किलों से गुजरी हैं.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 12/14
फूलन देवी सामुहिक बलात्कार का शिकार होने के बाद डकैत बन गई थी. उसने कई हत्याएं और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया. बाद में फूलन ने समर्पण कर दिया और राजनीति में प्रवेश किया. फूलन समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद भी बनीं लेकिन उनके सरकारी आवास पर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 13/14
देश की पहली किन्नर विधायक बनते ही शबनम सुर्खियों में आ गईं. वह देश में किन्नरों की आवाज बन गईं. उन पर एक फिल्म भी बनी शबनम मौसी, हालांकि बाद में वह चुनाव हार गईं लेकिन इतिहास उनको हमेशा याद रखेगा.
ये हैं वो 'दामिनी' जिन्होंने बदल दी दुनिया...
  • 14/14
पांच बच्चों की मां शाहबानो 62 साल की थी जब उनके पति ने उन्हें तलाक दे दिया. शाहबानो ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया. कोर्ट ने फैसला शाहबानो के पक्ष में सुनाया हालांकि मुस्लिम धार्मिक समूह के दबाव में राजीव गांधी सरकार झुक गई और संसद में यह फैसला पलट दिया.
Advertisement
Advertisement