संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी लगने के बाद कश्मीर घाटी में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पथराव के आरोप में 50 से अधिक युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
नवी मुम्बई के एक बिल्डर की वाशी में उसके कार्यालय के बाहर हत्या कर दिये जाने के सिलसिले में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और फरार चल रहे एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेडन ने कहा है कि गंभीर का न खेलना उनके लिए फायदेमंद रहेगा.
केन विलियमसन (74) और ब्रेंडन मैक्कुलम (नाबाद 69) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सेड्डन पार्क मैदान पर रविवार को खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया.
भारतीय टीम को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस साल भी स्नातक की डिग्री नहीं मिल पाएगी. धोनी ने वर्ष 2008 में सेंट जेवियर कॉलेज में वोकेशनल कोर्स ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था. धोनी यदि नियत समय पर परीक्षाएं पास कर लेते तो उन्हें वर्ष 2011 में ही स्नातक की डिग्री मिल जाती, लेकिन अब 18 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में भी उन्हें यह डिग्री नहीं मिलेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले हफ्ते होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व तीन दिवसीय अभ्यास शिविर के दूसरे दिन सुबह तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्ररक्षण पर ध्यान दिया गया.
क्या जस्टिस काटजू प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) के चेयर मैन बने रहने के हकदार नहीं? क्या जस्टिस काटजू सियासी पक्षपात करते हैं? क्या जस्टिस काटजू गैर कांग्रेसी राज्यों पर निशाना साधते आए हैं? ये सवाल उठे हैं बीजेपी के विरष्ठ नेता अरुण जेटली के आरोपों से.
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि अगले आम चुनाव में बसपा को बड़ी जीत मिले ताकि वह (मायावती) प्रधानमंत्री के रूप में लाल किला से स्वतंत्रता दिवस भाषण दे सकें.
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेताओं को दी गई नसीहत पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल का ये बयान अंगूर खट्टे होने की कहावत को सही ठहराता है.
कश्मीर घाटी से रविवार को कर्फ्यू हटा लिया गया और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं. संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को एक हफ्ते पहले फांसी देने के बाद वहां ये प्रतिबंध लगाए गए थे.
लगातार तीन विधानसभा चुनावों में शिकस्त का सामना करने वाली भाजपा को दिल्ली में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए नवनियुक्त राज्य भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने दावा किया है कि शीला दीक्षित सरकार को आगामी चुनाव में सत्ता से बाहर कर देंगे.
जेसिका कैमरून की 75 रन की तेज तर्रार पारी और आलराउंडर एलिस पैरी के
करिश्माई प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज को
114 रन से हराकर रिकार्ड छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीता.