scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/13
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्‍ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी के पक्ष में वोट देगी. ममता बनर्जी ने प्रेस के सामने कहा कि राष्‍ट्रपति चुनाव में टीएमसी की भागीदारी होगी.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/13
भारतीय रिजर्व बैंक से आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कमी के लिए चौतरफा मांग उठ रही है. नीतिगत दरों में कटौती की मांग के बीच केंद्रीय बैंक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार तथा निवेश में कमी के लिए ब्याज दरें एकमात्र कारण नहीं हैं.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/13
गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के कांग्रेस सांसदों के साथ संक्षिप्त चर्चा की. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसी बैठक हर बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले होती है.
Advertisement
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/13
योजना आयोग ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक वृद्धि की रफ्तार तथा वित्तीय समावेशी को उस समय तक आगे नहीं बढ़ा सकतीं, जब तक कि बिजली क्षेत्र में संकट कायम रहता है. बिजली क्षेत्र को सालाना 70,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/13
पुलिस और फारेंसिक विशेषज्ञों के एक दल ने बॉलीवुड अदाकारा लैला खान के इगतपुरी फार्महाउस की तलाशी ली जहां उनकी और उनके परिजन की कथित रूप से हत्या की गई. पुलिस और फारेंसिक विशेषज्ञों के दल ने आरोपित परवेज टाक की मदद से हत्या से पहले की घटनाओं को फिर से तैयार किया.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/13
असम के गुवाहाटी में एक पब के बाहर लड़की के साथ छेड़छाड़ पर जनाक्रोश और इस घटना पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपूर्वा जीवन बरूआ का तबादला कर दिया गया.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/13
द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर पार्टी विधायकों एवं सांसदों से बातचीत की. राष्ट्रपति चुनाव आगामी बृहस्पतिवार को होने जा रहा है. करुणानिधि ने कहा, ‘पार्टी ने अपना समर्थन देने (संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को) के बारे में पहले ही निर्णय कर लिया है. पार्टी सांसदों और विधायकों से इसे लागू करने को कहा गया है.’
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/13
कांग्रेस के मुखर नेता दिग्विजय सिंह से उत्तर प्रदेश और असम का प्रभार वापस लिए जाने और उन्हें महज पार्टी महासचिव तक सीमित किए जाने की चर्चा का बाजार गर्म रहा जबकि कांग्रेस ने इन खबरों का खंडन किया.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/13
सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे और बाबा रामदेव ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार के खिलाफ ताल ठोंकी. 25 जुलाई को जंतर मंतर पर अन्‍ना हजारे और रामदेव मिलकर आंदोलन करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अन्‍ना हजारे आंदोलन में पिता और संरक्षक की भूमिका में हैं.
Advertisement
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/13
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले अन्ना हजारे आज खुद सवालों के घेरे में हैं. ये सवाल उस मुलाकात पर उठ रहे हैं, जो 23 जून को हुई थी. मुलाकात केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ हुई थी.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/13
भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो अन्य साथी अंतरिक्षयात्रियों ने सफलतापूर्वक अपने रूसी सोयूज अंतरिक्षयान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से जोड़ा. सुनीता और उनके साथी चार महीने तक केंद्र में रहकर 30 से अधिक वैज्ञानिक मिशनों पर काम करेंगे.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/13
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वर्ष 2003 में हुए मधुमिता हत्याकांड में उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा उम्रकैद की सजा पाने वाला पांचवां अभियुक्त प्रकाश पांडेय अपने घर से नदारद है.
17 जुलाई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 13/13
उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बच्चों की पिटाई होना बहुत जरूरी है, नहीं तो वे उद्दंड हो जाते हैं. उनके इस बयान के बाद हल्‍ला मच गया है.
Advertisement
Advertisement