scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/11
विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है. सायना ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया है. रविवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सायना ने चौथी वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्युरेई को तीन गेम तक चले मुकाबले में 13-21, 22-20, 21-19 से पराजित किया.
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/11
ममता बनर्जी ने पीए संगमा से राष्‍ट्रपति पद के लिए अपना नाम वापस लेने की अपील की है. ममता बनर्जी ने डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम की दावेदारी मजबूत करने के लिए इस तरह की अपील की है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुणाल घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने इस बारे में पीए संगमा से बात की है.
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/11
दिल्ली में रविवार मध्य रात्रि से पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे की कमी आएगी, जबकि डीजल 37 पैसे महंगा हो जाएगा.
Advertisement
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/11
भीषण गर्मी में दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. कई इलाके ऐसे हैं, जहां कई दिनों से पानी नहीं आया है.
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/11

हरियाणा द्वारा दिल्ली को पानी की आपूर्ति में कटौती पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस मुद्दे को केंद्र के सामने उठाया है, जबकि राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत जारी है.

17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/11
शिवसेना ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वह सम्भवत: राजग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव पर तत्काल निर्णय न लेने को लेकर नाराज है. शिवसेना सम्भवत: पी. ए. संगमा को राजग द्वारा समर्थन दिए जाने के भी खिलाफ है.
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/11
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) रविवार की बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाया और कहा कि इसी मुद्दे पर फिर बैठक होगी. वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य दलों से विचार-विमर्श के लिए अधिकृत किया गया.
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/11
उत्तर भारत में पारा लगातार ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है.
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/11
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के बारे में फैसला करने के वास्ते वामदल बृहस्पतिवार को बैठक करने जा रहे हैं.
Advertisement
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/11
राजग संयोजक और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राजग के मुख्यमंत्रियों की बैठक जल्द बुलाई जाएगी.
17 जून 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/11
राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी के मसले पर जेडीयू नेता और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के आला नेताओं से बात की है.
Advertisement
Advertisement