महाशतक के बाद हर किसी की ख्वाहिश है कि वो सचिन को सुने. सचिन के पास भी बोलने को बहुत कुछ है. आजतक से सचिन ने खास बातचीत की. सचिन ने 100वां शतक लगाकर उन तमाम आलोचकों को मुंह बंद कर दिए तो सचिन पर तमाम तरह के सवाल उठा रहे थे.
इस वक्त तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वो कोलकाता से केंद्रीय रेल मंत्री के इस्तीफे का एलान कर चुकी हैं.
वहीं दिल्ली में बैठे दिनेश त्रिवेदी ने साफ कर दिया है कि वो तबतक इस्तीफा नहीं देंगे जबतक उन्हें ऐसा करने के लिए लिखित में नहीं कहा जाता. सवाल है कि भारतीय राजनीति की हिटलर दीदी का अगला कदम अब क्या होगा.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2012 के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने 'द चैलेंज ऑफ डेमोक्रेसी' विषय पर लोगों को संबोधित किया.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2012 के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी ने 'द बिजनेश राउंड टेबल' विषय पर लोगों को संबोधित किया.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2012 के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने 'द बिजनेश राउंड टेबल' विषय पर लोगों को संबोधित किया.
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां रविवार को मंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री बनाये गये खां ने गत 15 मार्च को प्रदेश मंत्रिमण्डल के शपथग्रहण समारोह के दौरान गोपनीयता की शपथ दो बार ले ली थी जबकि पद की शपथ छूट गयी थी. इस मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में कल एक याचिका दाखिल की गयी थी.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कंगना रानाउत और अभय देवल ने कई सवालों के जवाब दिए.
कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में कई अलग-अलग तरह के सुपरस्टार हैं. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि स्टार बनने के लिए कौन-सा तौर-तरीका अपनाया जाए.
दूसरी ओर अभय देवल ने कहा, 'मैं उन लोगों से दूर रहना चाहता हूं, जो केवल इसलिए आपके साथ खड़े हैं, क्योंकि आप कामयाब हैं. इसी वजह से मैं मीडिया से भी दूरी बनाए रखता हूं.'
उत्तराखंड कांग्रेस में बहुमत साबित करने की तारीख करीब आ रही है और साथ ही बढ़ती जा रही है बयानबाजी. इस रेस में हरीश के समर्थकों से पीछे नहीं हैं मुख्यमंत्री. हरक सिंह रावत मंत्री पद को जूते की नोक पर बता रहे हैं, वहीं विजय बहुगुणा विधायकों को मनाने के लिए शेरो शायरी सुनाने की बात कर रहे हैं.
'इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2012' में बैंगलोर रायल चैलेंजर्स के डायरेक्टर सिर्द्धाथ माल्या ने भी शिरकत की.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2012 के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने 'Can Capitalism be Compassionate?' विषय पर लोगों को संबोधित किया.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी ने भी 'द चैलेंज ऑफ डेमोक्रेसी' विषय पर अपने विचार श्रोताओं के सामने रखें.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे अभय देओल ने यह स्वीकार किया कि बॉलीवुड में कामयाबी के लिए टैलेंट का होना बहुत जरूरी है.