scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/12
मुंबई इंडियंस के साथ बुधवार रात हुए आईपीएल के मुकाबले के बाद मुंबई क्रिकेट संघ अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने के शाहरुख खान पर लगे आरोप को लेकर दोनों आमने-सामने हैं.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/12
एमसीए का कहना है कि शाहरुख ने शराब के नशे में उसके अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों के साथ बदसलूकी की, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक और फिल्म अभिनेता शाहरुख ने इससे इंकार करते हुए कहा कि बुरा बर्ताव वास्तव में उनके बच्चों और स्टेडियम में कुछ और लोगों के साथ हुआ.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/12
एमसीए के सदस्यों ने मुंबई के मरीन ड्रॉइव पुलिस स्टेशन में शाहरुख के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है और शाहरुख के वानखेड़े में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
Advertisement
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/12
आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि इस सम्बंध में हालांकि अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और कोई भी फैसला लेने से पहले वह दोनों पक्षों से बात करना चाहेंगे.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/12
योग गुरु रामदेव को आयकर चुकाने से मिली छूट खत्म हो गयी है. उनके ट्रस्टों को 58 करोड़ रुपए चुकाने का नोटिस थमाया गया है. आयुर्वेदिक दवाएं बेचने से हुई कमाई पर आयकर चुकाने के लिए रामदेव के ट्रस्टों को यह नोटिस जारी किया गया है.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/12
दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम को गुरुवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के पांचवें संस्करण के 66वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/12
पंजाब ने छह विकेट से जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. सुपरकिंग्स की ओर से रखे गए 121 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों ने चार विकेट के नुकसान पर 21 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर ली. किंग्स इलेवन की ओर से एडम गिक्रिस्ट ने कप्तानी पारी खेली और 64 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/12
निर्मल बाबा बृहस्पतिवार को दोपहर सोहना तहसील पहुचे और उन्होंने सोहना के भोंडसी गाव में छह एकड़ 11 मरले कृषि भूमि का बैनामा अपने नाम कराया. उन्होंने यह भूमि एनएस नरूला के नाम गोल्ड सुख के मालिक गौरव गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता से 21 करोड़, 11 लाख, 92 हजार, 500 रुपये में जमीन खरीदी है.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/12
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के बीच तनातनी दिनोदिन बढ़ती जा रही है. इस महीने मुंबई में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है, लेकिन यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि मोदी इस बैठक में भाग लेंगे या नहीं.
Advertisement
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/12
संजय जोशी की पार्टी में वापसी को लेकर वे अब भी नाराज हैं और गडकरी से उनकी बातचीत तक बंद है. नरेंद्र मोदी में आरएसएस भविष्य का नेता देखता है. उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कहा जाता है. इसी के साथ आरएसएस नितिन गडकरी को बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में एक और कार्यकाल दिला रहा है, लेकिन इन दो ख्वाहिशों में टकराव है.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/12
खेल मंत्री अजय माकन ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की उचित जांच की मांग करने के एक दिन बाद कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग से जांच की मांग की है.
17 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/12
आईपीएल के पांचवें संस्करण के तहत फिरोजशह कोटला मैदान में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 21 रनों से हरा दिया.
Advertisement
Advertisement