इस महीने की 22 तारीख से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. नया सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज से बातचीत करती मीरा कुमार.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इंडोनेशिया के बाली में भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे. उनका मुख्य ध्यान व्यापार और निवेश बढ़ाने, संपर्क और क्षमता विस्तार के अलावा सुरक्षा संबंधी मसलों पर रहेगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के बाली द्वीप पहुंच गए.
नई दिल्ली में विल्सन जॉन की पुस्तक द कैलिफेट्स सोल्जर्स: द लश्कर-ए-तैयबाज लांग वार का विमोचन करते केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला.
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को हटाने की उमर अब्दुल्ला की मांग का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य का ‘मुखिया’ होता है और केंद्र को विवादास्पद कानून पर उसकी राय लेनी चाहिए.
मुंबई में आयोजित ऑटोकार परफॉर्मेंस शो 2011 के दौरान भारतीय फॉर्मूला वन कार ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन.
पश्चिमी महाराष्ट्र के कराड में पशु बाजार में खरीददारी करने आए किसान.
मुंबई में एक कार्यक्रम में शरीक होने से ठीक पहले मेकअप करवाती दीया मिर्जा.
शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करते पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा.
चेन्नई में कैबिनेट की मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री जे. जयललिता.
रांची में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में महिलाओं के 800 फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीतने पर विजयी मुद्रा में ऋचा मिश्रा.
वायुसेना प्रशिक्षण के आधुनिकीकरण पर चर्चा के लिए स्टेशन कमांडरों का दो दिवसीय सम्मेलन बैंगलोर वायुसेना प्रशिक्षण कमान में शुरू हुआ. वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने सम्मेलन में हिस्सा लिया.
कोलकाता टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद सचिन तेंदुलकर से बातचीत करतीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत प्रमुख कंपनियों के शेयरों की चौतरफा बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गुरुवार को 314 अंक लुढ़ककर 6 सप्ताह के निम्न स्तर पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 314.16 अंक गिरकर अंत में 16,461.71 पर बंद हुआ. इससे पहले सूचकांक का यह स्तर सात अक्तूबर को देखा गया था. लगातार छह दिन में कुल 1107 अंक गिर चुका है.
मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत करती बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण.
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करते रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे अन्य संसाधनों से अपनी आय बढा़येगा और वह इसके लिए किराये में वृद्धि पर निर्भर नहीं रहेगा.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 15 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. तीसरा टेस्ट मैच मुम्बई में खेला जाएगा.
भटिंडा में बस और आर्मी ट्रक के बीच टक्कर हो गई. भटिंडा में टक्कर के बाद बस में आग लग गई. बस में महिला कबड्डी टीम सवार थीं. अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है.