हरियाणा जनहित कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आईएनएलडी के अजय चौटाला को छह हज़ार वोटों से हरा दिया है. हिसार में 13 अक्टूबर को उप चुनाव हुए थे. इस उपचुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि अन्ना की अपील का असर सिर्फ आंदोलन में ही नहीं होता बल्कि उनका जादू चुनावों पर भी चलता है.
हिसार का चुनाव सिर्फ और सिर्फ अन्ना के लिए ही अग्निपरीक्षा है. कांग्रेस तो पहले से ही हार मान कर बैठी है और बाकी के उम्मीदवारों में से तो किसी को भी खुले रूप से अन्ना ने अपना समर्थन नहीं दिया था. मतलब साफ है कि कांग्रेस की हार यहां अन्ना की जीत है.
हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होते ही योग गुरु बाबा रामदेव मीडिया से मुखातिब हुए. बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिसार के नतीजे परिवर्तन के संकेत हैं. हिसार का असर यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में भी दिखेगा. कांग्रेस की हार तो तय थी. जीत या हार का श्रेय नहीं ले रहे हैं, लेकिन हमारे एक हजार कार्यकर्ता हिसार में काम कर रहे थे. हिसार में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी.
कोर्ट ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को तगड़ा झटका दिया है. गुजरात दंगों में मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले संजीव भट्ट को जमानत मिल गई है. 18 दिन बाद साबरमती जेल से निकलकर संजीव भट्ट ने कहा कि सरकार अपना काम रही है और वो अपना.
दिल्ली के दोनों धुरंधरों विराट कोहली और गौतम गंभीर ने फिरोजशाह कोटला से जुड़े स्थानीय खिलाड़ियों की असफलता के मिथक को तोड़कर भारत को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर 80 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट की एकतरफा जीत दिलायी.
विराट कोहली ने सैकड़ा जड़कर कोटला पर भारतीयों का शतक नहीं जड़ पाने का मिथक भी तोड़ दिया. यह पिछले 15 साल में इस मैदान पर वनडे में किसी भारतीय का पहला शतक है.
भारत की इस आसान जीत की नींव गेंदबाजों ने रख दी थी. तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने 30 रन देकर चार विकेट लिये.
अन्ना ठाकरे और शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के बीच सीधी ठन गई है. कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान के बाद ये टक्कर और तेज हो गयी है. बाल ठाकरे सामना में हल्ला बोल रहे हैं तो अन्ना भी अपने ब्लॉग के जरिए इसका जवाब दे रहे हैं.
निर्देशक इश्राक शाह की फिल्म 'एक बुरा आदमी' के सेट्स पर तब गहमागहमी का माहौल बन गया जब अभिनेत्री रिया सेन ने अरुणोदय सिंह के साथ आइटम नंबर करने से मना कर दिया. यही नहीं उन्होंने शूटिंग कवरेज के लिए आमंत्रित मीडिया से भी बात करने से इनकार कर दिया.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने केन्द्र कांग्रेसनीत संप्रग सरकार से काले धन के मुद्दे पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि वह उन नामों का भी खुलासा करे, जिनका काला धन विदेशी बैंकों में जमा है.
हुंदई ने अपनी नई कार इयोन लॉन्च कर दी है. ये हुंदई के बेड़े की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार है. हुंदई इयोन में 814 सीसी का पेट्रोल आईआरडीई इंजन है और कंपनी का दावा है कि इयोन 21 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है. हुंदई इयोन में फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और ड्राइवर्स एयरबैग जैसे फीचर भी हैं. हुंदई ने इयोन के 6 वेरिएंट उतारे हैं. दिल्ली में इयोन की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरु होकर 3.71 रुपये के बीच है.
पटना में सोमवार को 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने दरौंदा के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुल मतों के 50 प्रतिशत से ज्यादा मत जनता दल-युनाइटेड (जद-यु) की प्रत्याशी को मिले. उन्होंने कहा कि जद-यु की प्रत्याशी कविता सिंह के विवाह के मुहूर्त को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं, परंतु अब परिणाम सबके सामने है.
अहमदाबाद में बम निरोधक दस्ते ने साबरमती नदी के किनारे कुछ हैंड ग्रेनेड बरामद किए जिसे निष्क्रिय कर दिया गया.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हज यात्रियों से मुलाकात की.
राजधानी दिल्ली में स्टूडेंड फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने मानेसर में मारुति प्लांट के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन करते हुए बसंत कुंज स्थित मारुति के आफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 के घर में बंद मॉडल पूजा मिश्रा नशे का सेवन करती हैं. यह सनसनीखेज खुलासा बिग बॉस के घर से बाहर हुईं राजस्थान की गुलाबो सपेरा ने आरोप लगाया है.