तमाम आरोपों से घिरे निर्मल बाबा के समर्थकों ने तालकटोरा स्टेडियम में हंगामा किया है. बाबा के समर्थक मीडिया कर्मियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
निर्मल बाबा की एक भक्त ने बाबा को फ्रॉड बताया. आज निर्मल बाबा का समागम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लगा था.
खाने-पीने की चीजें और महंगी हो गई हैं. आज जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के मुकाबले मार्च में महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. दूध, दाल, फल और सब्जियों के दाम बढ़ गए है. पिछले दो महीनों में खाने-पीने की चीजों के दामों में और इजाफे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बुधवार को करीब पांच घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को मार गिराया जबकि इंस्पेक्टर शहीद हो गया. बदमाशों ने जिस घर के परिजनों को बंधक बना लिया था उसके एक सदस्य की हत्या कर दी.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार से दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपना पल्ला झाड़ लिया. दिल्ली के तीनों निगमों में भाजपा के हाथों अपनी पार्टी की हार पर दीक्षित ने कहा कि यह उनका चुनाव नहीं था. यह एमसीडी का चुनाव था.
मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर करने वालों को बुधवार को परेशानी का सामना करना पडा. बीती रात कुर्ला-विद्या विहार के बीच सिग्नल पैनल में आग लगने से इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. मुंबई के सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पडा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उसकी समस्याएं सुनने के लिए बुधवार से जनता दरबार की शुरुआत की. यह जनता दरबार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5-कालीदास मार्ग पर शुरू हो गया है.
टाट्रा ट्रक खरीद घोटाले में सुबूतों की तलाश में सीबीआइ ने दो पूर्व सैन्य अधिकारियों के घरों की तलाशी ली. सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर पीसी दास और सेवानिवृत्त कर्नल अनिल दत्ता टाट्रा के लिए सेना और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ 'संपर्क' करते थे. इस सिलसिले में टाट्रा के मालिक रवि ऋषि की दूसरी कंपनी वेक्ट्रा में काम करने वाले अनिल मनसारमानी के घर की भी तलाशी ली गई.
ओड़िशा के बीजद विधायक झीन हिक्का का अपहरण करने वाले माओवादियों की ओर से तय समय सीमा बुधवार शाम पांच बजे समाप्त होनी है, लेकिन उनकी रिहाई के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है.
सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी दंत चिकित्सक नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट की अवधि बढ़ाकर अगली सुनवाई की तिथि 30 अप्रैल तक कर दी.
26/11 के मुंबई हमले के सिलसिले में डेविड हेडली और हाफिज सईद के खिलाफ और ज्यादा सबूत जुटाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हेडली की पूर्व पत्नी फैजा औताल्हा से पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए उसने मोरक्को की सरकार को रिक्वेस्ट भी भेजा है.