दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पीड़िता के परिजन से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है. शीला ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई होगी.
दिल्ली गैंग रेप से गुस्साए दिल्ली वालों ने वसंत विहार थाने के बाहर कैंडल मार्च किया.
शिवाजी पार्क से बाला साहेब के अस्थायी स्मारक हटाने को लेकर शिवसेना ने अपना वादा पूरा कर दिया. सोमवार देर रात शिवसैनिकों ने अस्थायी स्मारक के रूप में बनाए गए चबूतरे को वहां से हटा दिया.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार है.नीरज कुमार ने कहा कि हम इस बात की मांग करेंगे कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और रोजाना इस मामले की सुनवाई हो.
अपनी भव्य जीवन शैली के लिए चर्चित विजय माल्या अपने 58वें जन्मदिन को और खास बनाया और भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में तीन किलो सोना चढ़ाया. आकलन किया जा रहा है कि ये सोना छह करोड़ रुपए का था.
पुणे शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर वघोली में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से मंगलवार को 13 मजदूरों की मौत हो गई. ये सभी मजदूर जबलपुर के रहने वाले थे.
नागपुर टेस्ट में हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गई है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदर्श केस में सरकार को हलफनामा देने के आदेश दिए हैं.
बाजार की इच्छा से बिना प्रभावित हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य नीतिगत दरों में कमी नहीं की. हालांकि बैंक ने कहा कि अब उसका ध्यान विकास पर रहेगा, जिसपर पिछले कुछ महीने में काफी बुरा असर पड़ा है.
नागपुर टेस्ट गंवाने के बाद अब टीम इंडिया टी20 की तैयारी में जुट गई है.