कांग्रेस और ममता के रिश्ते एक बार फिर खराब हो गए हैं. न्यौते के बावजूद पी. चिंदबरम के समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं पहुंची. मौके की ताक में बैठी बीजेपी ने दीदी को एनडीए में आने का निमंत्रण दे डाला.
रविवार को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है. इस दौर में बड़े-बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी.
इंटरनेट ने बना दी जोड़ी. कहते हैं कि प्यार न तो किसी सरहद को मानता है और न ही धर्म या जाति की दीवार को. रांची के विशाल शर्मा को फेसबुक पर लंदन की जोकोवा से प्यार हुआ और अपने प्यार को हमेशा के लिए अपना बनाने के लिए जोकोवा रांची पहुंच गई.
कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने एक जोरदार बयान दिया. बयान पर बवाल मचा और बेनी बाबू अपने बयान से पलट गए. अब चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है. भाजपा ने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई का स्वागत किया है.
आज़म ख़ान कांग्रस पर बरसे और खूब जमकर बरसे. फिर तो उन्होनें गांधी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बख्शा. और तो और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आज़म ख़ान ने अपने तीरों के निशाने पर लिया.
बाबू सिंह कुश्वाह कभी उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में रसूक वाले मंत्री थे लेकिन मायावती द्वारा बीएसपी से निकाल जाने के बाद वे बीजेपी में शामिल हए और फिर खुद ही निर्दोष साबित होने तक बाहर रहने का फैसला लिया. लेकिन अब बीजेपी उनसे प्रचार तक नहीं करवाना चाहती.
बिहार के हाजीपुर में शादी के मंडप से उठते ही दुल्हन ने अपने दरोगा दूल्हे के साथ जाने से साफ मना कर दिया. इसके पीछे कारण यह कि शादी के दौरान किसी बात पर बिफरे दूल्हे ने दुल्हन सहित उसके घर वालों की पिटाई कर दी थी.
इंदौर में गैंग रेप की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. आरोप है कि यहां दो नाबालिग लड़कियों के साथ 14 लोगों ने गैंगरेप किया. यही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी देकर एमएमएस भी बना लिया. लड़कियों के अनुसार उन 14 लोगों में स्थानीय पार्षद का बेटा और दो बुजुर्ग भी थे. मुख्यमंत्री ने जांच का भरोसा दिया है.
एमएमआरडीए के इस प्रोजेक्ट में पहली मोनो रेल वडाला से चैंबूर इलाके तक जल्द ही दौड़ने लगेगी.
मुंबई में मोनो रेल का शनिवार को सफल ट्रायल रन किया गया. बीएमसी चुनाव की वजह से इसका परीक्षण रुका हुआ था.
रविवार को टीम इंडिया की टक्कर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगी. टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से मात खाने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक वनडे में हराया है जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. सभी हिन्दुस्तानियों की बस यही दुआ है कि धोनी की सेना चुटकी बजा के ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दे.
पूर्व सपा नेता अमर सिंह महोबा में हेलीकॉप्टर पर चढ़ते वक्त गिरे पड़े. हेलीकॉप्टर से हाथ फिसलने के कारण उनके पैर में चोट लग गई.
एंकर, अभिनेता और नेता शेखर सुमन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संकेत भी दिए हैं कि वे जल्द ही किसी दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे.
रविवार की रात सोनी चैनल पर देश के सबसे बड़े फिल्म फिल्म फेयर अवॉर्ड की घोषणा होगी. फिल्मफेयर में शाहरुख खान और रणबीर कपूर ने खूब धमाल किया है.
एक स्कूल बस के पणजी से 30 किलोमीटर दूर अल्डोना गांव के पास काल्वी नदी में गिर जाने से छह बच्चों सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गयी.