दिल्ली से सटे सोनीपत की जेल से खूंखार कैदी फरार हो गए हैं. ये सारे कैदी हत्या और दूसरे संगीन मामलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे.
सरकार ने उम्र के मुद्दे के निपटारे के लिये सेनाध्यक्ष वी के सिंह के उच्चतम न्यायालय में जाने को ‘दुर्भाग्यपूण घटनाक्रम’ बताया है. रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू ने मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यूपूर्ण घटनाक्रम है.
भाजपा नेता अरुण जेटली का मानना है कि मनमोहन सिंह सरकार के मंत्री या तो ‘‘घमंडी हैं या बेरुखे’’ और उनसे बातचीत करना कठिन है. जेटली ने यह टिप्पणी यह कहते हुए की कि महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद में पास कराने के लिये विपक्ष के साथ सहमति बनाना सरकार का काम है.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा राज्यपाल के निर्णय को सही ठहराये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए एक झटका है.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने लोकायुक्त जांच में एक साथ दो स्थानों से वेतन लेने के दोषी पाये गये लघु उद्योग मंत्री चन्द्रदेव राम यादव को मंत्रिपरिषद से बख्रास्त कर दिया है.
चीन ने कहा है कि भारत के साथ सीमा वार्ता के नवीनतम दौरे में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखने की आवश्यकता तथा लंबित सीमा विवाद के हल के लिए ढ़ांचागत वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में सहमति एक सकारात्मक प्रगति है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार को अब तक की भ्रष्टतम करार देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लोगों से विधानसभा चुनाव में मायावती सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मतदान करने की अपील की.
गुजरात के लोकायुक्त के रूप में आर. ए. मेहता की नियुक्ति को राज्य के उच्च न्यायालय ने बुधवार को वैध ठहराया. इसे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है. राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला किया है.
इस बार सर्दी का सितम ऐसा है कि थरथरा रहा है उत्तर भारत. सर्दियों में भी गर्म रहने वाला दक्षिण भारत भी इस बार दहल गया है. पहाड़ों पर इतनी बर्फ गिर रही है कि पूरे देश में बर्फीली हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी है. इस बार उन जगहों पर भी बर्फबारी हो रही, जहां शायद ही ये देखी सुनी गई. जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर भी ऐसी ही जगह है, जहां आस्था पर आई है सफेद आफत.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सरकार की ओर से ठोस नीतिगत पहल की बेसब्री से उम्मीद कर रहे उद्यमियों के समक्ष आज स्वीकार किया कि पिछले एक साल से अर्थिक परिस्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं लाया जा सका है. साथ ही उन्होंने वायदा किया कि हालात को संभालने और सुधारने के लिए आगामी बजट में उपाय किए जाएंगे.
आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में जूझ रहे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो फार्म में चल रहे हैं.
विधानसभा चुनाव 2012 के लिए अब सभी पार्टियां प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. ऐसे में यूपी में अपने पुराने गढ़ों को बचाने के लिए गांधी परिवार भी विशेष अभियान में जुट गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एस वाई कुरैशी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को सरकारी पार्कों में उनकी प्रतिमाओं और उनकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियों को ढकने के चुनाव आयोग के आदेश की आलोचना करने से पहले सोच विचार करना चाहिए.
बीजेपी नेता उमा भारती उत्तर प्रदेश के चरखारी से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने खुद ही इसका ऐलान किया. बुंदेलखंड की चरखारी सीट पर लोधी मतदाताओं की भारी तादाद है.