बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे. राजेश खन्ना लम्बे समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे और उन्हें बीते कई महीनों से लगातार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था.
काका के निधन पर हेमा मालिनी ने कहा कि यह पल बहुत ही दुख भरा है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राजेश खन्ना के गुजर जाने का काफी दुख है. उन्होंने कहा कि हमने एक अभिनेता और अच्छा इंसान खो दिया है.
राजेश खन्ना के निधन पर राज बब्बर ने कहा कि इस सुपरस्टार को नस्लें याद रखेंगी.
राजेश खन्ना के निधन पर कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने गहरा अफसोस जाहिर किया.
जया प्रदा ने कहा कि राजेश खन्ना बहुत अच्छे और संजीदा कलाकार थे.
राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार ने कहा कि आप सबसे विनती है कि उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.
'काका' के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बेहद भावुक हो गए. राजेश खन्ना के पार्थिव शरीर के पास पहुंचने के बाद तो बिग बी बेहद भावुक हो गए. अमिताभ ने उनके पांव छुए. इस दौरान वे भावनाओं के सैलाब को नहीं थाम सके और उनकी आंखों से आंसू की धार बह निकली.
राजेश खन्ना की फिल्म 'आराधना' 1969 में आई थी. यह वो फिल्म है, जिसके गीत 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' तब हर किसी की जुबां पर ही रहता था.
फिल्म 'आपकी कसम' के गीत 'जय-जय शिवशंकर' में राजेश खन्ना ने मुमताज के साथ अभिनय किया था. 'जय-जय शिवशंकर' गाने में झूमते राजेश खन्ना की अदाओं के लोग आज भी कायल हैं. इस गीत के अपने जमाने में काफी धूम मचाई थी.
फिल्म ‘आनंद’ के अंतिम पलों में ‘बाबू मोशाय’ कहकर पूरी दुनिया की आंखों को नम कर देनेवाले राजेश खन्ना अब ‘नफरत की दुनिया को छोड़कर प्यार की दुनिया में’ चले गए हैं.
सलमान खुर्शीद से मुलाकात की बात पर सफाई देते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि सलमान खुर्शीद को प्रधानमंत्री ने भेजा था. सलमान खुर्शीद ने अन्ना से कहा था कि सरकार ने उनकी शर्तें मान ली हैं. इसी के साथ सलमान खुर्शीद ने अन्ना से आग्रह किया था कि मुलाकात को गोपनीय रखा जाए.
सलमान खुर्शीद और अन्ना हज़ारे की मुलाकात पर अब सवाल उठ रहे हैं. दोनों के बीच मुलाकात 23 जून को पुणे में हुई थी. इस मुलाकात के बाद दिल्ली आकर सलमान खुर्शीद ने पीएम मनमोहन सिंह से कहा था कि वह एक आम मुलाकात थी.
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत की 15 सदस्यीय टीम बुधवार को श्रीलंका के लिए रवाना हो गई.
टीम इंडिया श्रीलंका में पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.