पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने साफ कर दिया है कि वे राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ना चाहते. कलाम ने इनकार करते हुए कहा कि मैंने हालात पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया है. इससे पहले मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अपने करीबी दोस्तों और वैज्ञानिकों से मिलकर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर रविवार रात से ही विचार-विमर्श करने में मशगूल थे.
अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले दिग्विजय सिंह पर लगाई है कांग्रेस ने रोक. पार्टी ने दिग्विजय सिंह को आधिकारिक बयान देने पर रोक लगा दिया है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि महासचिव दिग्विजय सिंह पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं देंगे. कांग्रेस के मीडिया सेल ने बयान जारी कर कहा है, 'दिग्विजय सिंह पार्टी की तरफ से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं.'
अपना वजूद खोती जा रही गंगा नदी को बचाने के लिए उठ रही आवाजें एक हो गई हैं. गंगा बचाओ आंदोलन का शोर राजधानी दिल्ली से गूंज उठा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर साधू-संतों समेत देशभर से आए हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. कलाम को तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था और बीजेपी ने भी उन्हें उम्मीदवार बनाने की मशक्कत की ली थी, लेकिन कलाम ने एक चिट्ठी लिखकर चुनाव से अपने आपको अलग कर लिया.
राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. लेकिन दिल्ली के ही पटेल नगर में लंबे समय से पानी यूं ही बह रहा है. इसे लेकर सोमवार को बीजेपी नेता विजय गोयल की अगुआई में विरोध प्रदर्शन हुआ. विजय गोयल ने लीक हो रहे इस पानी से नहाकर सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस बरबादी को नहीं रोका गया तो आंदोलन बड़ा होगा.
भारतीय हॉकी टीम के कोच माइकल नोब्स ने कहा कि ओलम्पिक के लिए चुनी गई टीम के सदस्य न तो इतिहास पर गर्व कर रहे हैं और न ही अपनी सम्भावनाओं को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं. वे सिर्फ जीत हासिल करना चाहते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यूपीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का उनके पास फोन आया था. साथ उन्होंने कहा कि उनकी राय वही होगी जो एनडीए की राय होगी.
देश के दो सबसे बड़े शहर दिल्ली और मुंबई दोनों अपनी-अपनी परेशानियों से लड़ रहे हैं. मुंबई के लिए राहत की खबर यह है कि वहां मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है और दिल्ली के लिए भी सोमवार की सुबह फुहारों के साथ राहत लेकर आयी. लेकिन दिल्ली की परेशानी का अभी समाधान नहीं हुआ है और यहां पानी की किल्लत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.
दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच पानी को लेकर जलयुद्ध शुरू हो गया है. शीला दीक्षित का आरोप है कि हरियाणा दिल्ली को तय सीमा से कम पानी दे रहा है. जबकि हरियाणा सरकार ने कहा है कि वह तय सीमा से दोगुना पानी दिल्ली को दे रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को साफ किया कि केंद्र सरकार से उसके मंत्रियों के इस्तीफे देने की खबरों में तनिक भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने साफ किया कि तृणमूल कांग्रेस का संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन जारी रहेगा, भले ही वह चाहे तो उनकी पार्टी को निकाल बाहर करे.
उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर एक दिन पहले दिए गए अपने आदेश पर यू-टर्न लेते हुए सरकार ने सदन में सोमवार को बयान दिया कि शाम सात बजे बाजार और शॉपिंग मॉल्स बंद नहीं होंगे. विधानसभा में विपक्ष के तेवरों से घबरायी सरकार की ओर से सफाई देते हुए नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि सरकार ने बाजार और शॉपिंग मॉल्स बंद करने का आदेश नहीं दिया था, बल्कि यह एक सुझाव मात्र था.