scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 1/13
मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरूख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया. एमसीए की प्रबंध समिति की आपात बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करने वाले एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने कहा कि एमसीए ने यह संदेश दिया है कि किसी तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 2/13
एमसीए का आरोप है कि शाहरूख ने 16 मई को केकेआर की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद सुरक्षाकर्मियों और उसके अधिकारियों के साथ बदसलूकी की. पहले शाहरूख पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गई थी जिसे बाद में पांच साल का कर दिया गया.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 3/13
आईपीएल को उस समय झटका लगा, जब खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक को अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में शुक्रवार को राजधानी के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 4/13
आस्ट्रेलिया के पोमर्सबैक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं. पोमर्सबैक पर एक महिला ने आईटीसी मौर्या होटल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 5/13
पुलिस के मुताबिक, जब महिला के मंगेतर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पोमर्सबैक ने उसके मंगेतर को पीटा, जिसके बाद उसे राजनयिक क्षेत्र में स्थित प्राइमस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 6/13
इस मामले में आरसीबी के मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या का बयान चौंकाने वाला है. सिद्धार्थ ने ट्वीट किया है, 'जिस लड़की ने ल्यूक पर उसके मंगेतर को मारने का आरोप लगाया है, वह लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रही है. वह बीती रात पूरे समय मेरे साथ थी और मुझसे किसी प्रकार का सहयोग मांग रही थी. अगर वह व्यक्ति उसका मंगेतर है तो फिर उसे उसकी भविष्य की पत्नी के तौर पर बर्ताव करना चाहिए था.'
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 7/13
आईपीएल ने रायल चैलेंजर्स के खिलाड़ी ल्यूक पोमेरबाश पर लगे छेडछाड़ के आरोपों से खुद को अलग थलग कर लिया. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह एक खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्तर पर बदसलूकी का मामला है. उन्होंने कहा कि आईपीएल चार और पांच में आधिकारिक पार्टियां नहीं हो रही है. यह मामला आईपीएल की पार्टी का नहीं है.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 8/13
भाजपा सदस्य कीर्ति आज़ाद ने लोकसभा में चेतावनी दी कि आईपीएल मैंचों के नाम पर चल रही कथित धांधलियों के खिलाफ सरकार ने अगर उचित कार्रवाई करने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए तो वह रविवार से फिरोजशाह कोटला में आमरण अनशन शुरू कर देंगे.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 9/13
आईपीएल के पांच खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों, अभिनेता शाहरूख खान के साथ स्टेडियम अधिकारियों की झड़प और एक क्रिकेटर द्वारा महिला के उत्पीड़न की घटनाओं से विवाद में छाए आईपीएल को लेकर देश के राजनेताओं ने आलोचना की और कइयों ने इस खेल प्रतियोगिता पर रोक लगाने की मांग की.
Advertisement
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 10/13
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आईपीएल को बंद कर देना चाहिए. शाहरूख खान और एमसीए अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बारे में लालू ने कहा कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारी कुछ राजनीतिक दलों के निर्देश पर काम कर रहे थे और यह नफरत पूर्ण कार्रवाई थी.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 11/13
कठिन आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार खचो’ में कटौती की तैयारी कर रही है. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा में बुधवार को कहा था कि सरकार वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिये खर्चों में कटौती के लिये कुछ अलोकप्रिय उपायों की घोषणा कर सकती है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ अलोकप्रिय कदम उठाने जा रहा हूं, मैं खर्चों में कटौती के लिये कुछ उपायों की घोषणा करुंगा.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 12/13
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के मालिक विजय माल्या ने कहा कि एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी ल्यूक पामर्सबैक अब आईपीएल में उनकी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे.
18 मई 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की अहम खबरें  | पढ़ें
  • 13/13
देश के सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए 2012 में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के नतीजे घोषित किए गए. इस परीक्षा में दिल्ली के अर्पित अग्रवाल को पहली रैंक मिली है.
Advertisement
Advertisement