टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर हुए हमले के हफ्ते भर बाद भ्रष्टाचार विरोधी अभियान पर मंगलवार शाम लखनऊ पहुंचे टीम अन्ना के एक अन्य सदस्य अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी.
उत्तर प्रदेश में अन्ना का संदेश लेकर दौरा कर रहे केजरीवाल यहां गोमती नदी के किनारे झूलेलाल पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार से उतर कर मंच की तरफ बढ रहे थे. उसी दौरान 40 वर्षीय जितेन्द्र पाठक नाम के एक व्यक्ति ने उन पर चप्पल फेंक कर हमला किया.
भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की शिखर बैठक में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यहां इन देशों के अपने साथी शीर्ष नेताओं के साथ यूरोपीय संघ के रिण संकट पर चिंता जताते हुए विकसित देशों से कहा कि वे वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक और मंदी में फंसने से बचाने के लिए शीघ्र कदम उठाएं.
जमीन घोटाले में कथित भूमिका के लिए बीएस येदियुरप्पा की गिरफ्तारी को वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के लिए शर्मिदगी के रूप में स्वीकार किया. साथ ही कहा कि यदि उनकी पार्टी पर भी कमजोरियां हावी हो गई तो भ्रष्ट कांग्रेस से जीतना मुश्किल हो जाएगा.
हालांकि उन्होंने उपचुनाव के परिणामों को कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी करार दिया. साथ ही कहा कि यदि यूपीए गठबंधन के किसी भी घटक ने साथ छोड़ दिया तो सरकार गिर जाएगी. आडवाणी ने तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने के मुद्दे पर कहा कि सरकार शीतकालीन सत्र में प्रस्ताव लाए. हमारी पार्टी उसका समर्थन करेगी.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि संप्रग सरकार मजबूत लोकपाल विधेयक और सभी स्तरों पर व्याप्त भ्रष्टाचार से निपटने के लिए वचनबद्ध है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस और संप्रग सरकार मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए हैं जिसके लिए एक मसौदा समिति बनाई गई है.
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें मोहाली में गुरूवार को तीसरा एक दिवसीय मैच खेलने मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंच गई. दोनों टीमों के खिलाड़ी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे होटल चले गए.
भारत में पहली बार आयोजित हो रही फार्मूला वन रेस के लिये दो हजार करोड़ रूपये के लागत से बनाये गये बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहली बार इसमें भाग लेने वाली कारों ने ट्रैक का जायजा लिया. इस सर्किट पर 30 अक्तूबर से फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री का आयोजन किया जायेगा.
इस ट्रैक पर करीब 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली फार्मूला वन रेस एक मिनट 27 सेकेंड में एक लैप पूरा कर सकेंगी. रेस में कुल 60 लैप होंगे.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन की गोद भराई की रस्म में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची.
अपनी जनचेतना यात्रा के आठवें दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संघ मुख्यालय शहर नागपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोई भी पार्टी पूरी तरीके से भ्रष्टाचार से नहीं लड़ सकती.
बीएस येदियुरप्पा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के प्रहार झेल रहे भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने स्वीकार किया कि ‘छोटी गलतियां’ पार्टी नेतृत्व को शर्मिंदा कर रही थीं और पार्टी ने इस संबंध में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री को चेताया था.
दिल्ली में रेड अलर्ट है, यानी खतरा इतना बड़ा है कि यहां की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता. ना ही उसे हल्के में लिया जा सकता है लेकिन दिल्ली के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों से लेकर छोटे-बड़े मार्केट तक सुरक्षा का जो हाल है, उसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि ऐसे कैसे बचेगी दिल्ली.
राहुल गांधी से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर परेशान अन्ना हजारे के गांव के सरंपच और उनके साथियों ने घर लौट जाने का फैसला किया और कहा कि यदि उन्हें अब मुलाकात का समय मिल भी गया तो गांव इस बात का फैसला करेगा कि कांग्रेस नेता से मिलना है या नहीं.
शिवसेना के कार्यक्रम में आइटम सॉन्ग में लगे ठुमके. दरअसल सोमवार को पार्टी की युवा इकाई युवा सेना को एक साल हुआ था. और मुंबई में इसके लिए एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया था. इस मौके पर युवा सेना के अध्यक्ष और बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
राजधानी की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दलालों और भ्रष्ट अधिकारियों के कब्जे में है. कैसे कोई शख्स बिना किसी योग्यता के ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर लेता है.
दूसरे वनडे में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराने के बाद अब पूरी भारतीय जनता धोनी के धुरंधरों से यही कह रही है कि अब जीतो 5-0 से सीरीज.