बिग स्टार अवार्ड में हिस्सा लेने आए अमिताभ बच्चन
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार संभालते हुए कहा कि यह एक संवेदनशील मंत्रालय है. सिंह ने यहां राजीव गांधी भवन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.
72 वर्षीय अजित सिंह को ऐसे वक्त में मंत्रालय की कमान सौंपी गयी है जब उड्डयन उद्योग उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है और कई बड़ी एयरलाइन्स घाटे का सामना कर रहीं हैं.
राजस्थान उच्च न्यायालय ने लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में सीबीआई की हिरासत में चल रहे भंवरी देवी के पति अमर चंद का नारकों परीक्षण करवाने का प्रार्थना पत्र सम्बधित अदालत में लगाने के निर्देश दिये हैं. न्यायाधीश गोबिन्द माथुर और न्यायाधीश एन के जैन की खंडपीठ ने सीबीआई की ओर से अमर चंद के नारकों जांच के लिए लगाए गये प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करने के बाद यह निर्देश दिये.
मजबूत लोकपाल विधेयक पर जोर देते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक खतों से अपना संदेश पहुंचाने वाले अन्ना हजारे ने कहा कि अगर कैबिनेट उनकी मांगों को मान लेती है तो वह प्रधानमंत्री को गुलाब भेंट करेंगे.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी दुबई से इलाज कराने के बाद आज पाकिस्तान लौट आए. पंद्रह दिन पहले उनके देश छोड़कर जाने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि मेमोगेट मामले के कारण शक्तिशाली सेना के दबाव में वे इस्तीफा दे सकते हैं.
भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने को देश के लिए एकमात्र व्यक्तिगत ओलम्पिक स्वर्ण जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का नाम देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान-भारत रत्न के लिए प्रस्तावित किया है.
इंदौर के करोड़पति लिपिक रमन धुलधोए के निजी कागजात की तलाशी के लिए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के दल ने सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में दबिश दी. धुलधोए इसी कार्यालय में पदस्थ है.
शापूरजी पलोंजी समूह की कंपनी फोर्ब्स एंड कंपनी ने कहा कि सायरस पी मिस्त्री ने कंपनी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. मिस्त्री टाटा उद्योग घराने के मुखिया रतन टाटा की जगह लेने जा रहे हैं और वह नए साल में समूह की बागडोर संभालेंगे.
अन्ना के आंदोलन पर जब से कपिल सिब्बल पर्दे के पीछे गए हैं. कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने अन्ना के आंदोलन पर शक जताया, टीम अन्ना की मंशा पर शक जताया और लोकपाल के असर पर शक जताया.
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने 26 नवम्बर को दो सुरक्षा चौकियों पर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले से नाराज अपने देश के नागरिकों से कहा है कि दूसरे देशों के साथ कूटनीतिक सम्बंध तोड़ लेना पाकिस्तान के हित में नहीं है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे. जयललिता ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए करीब दो दशक से अपनी घनिष्ठ सहयोगी रहीं शशिकला और 11 अन्य सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया.
गृहमंत्री पी चिदंबरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, संचार मंत्री कपिल सिब्बल और कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने विधेयक को अंतिम रूप देने पर विचार विमर्श किया. समझा जाता है कि सरकार कुछ प्रस्तावों पर विचार कर रही है इनमें प्रधानमंत्री को कुछ सुरक्षा मानकों के साथ लोकपाल के दायरे में लाना, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को इसमें शामिल करना और संभवत: सीबीआई के अभियोजन प्रकोष्ठ को अलग करना हैं.
बिग स्टार अवार्ड में हिस्सा लेने आईं करीना कपूर.
प्रसिद्ध कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप ने पॉप सनसनी लेडी गागा की अपार सफलता का श्रेय लेते हुए कहा कि उन्होंने ही आज से करीब तीन साल पहले गागा को बड़ा मौका दिया था.
लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने न्यायिक हिरासत में चल रहे राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा से पूछताछ की.
सीबीआई ने नर्स भंवरी देवी के लापता होने के मामले में कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक बड़ा केक काटकर 77वीं सालगिरह मनाई. उनके मुंबई पहुंचने पर नौसना के एक बैंड की ओर से ‘हैपी बर्थडे’की धुनें बजाई गईं. इस अवसर पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी उन्हें मुबारकबाद देने राष्ट्रपति भवन गए.
बिग स्टार अवार्ड में हिस्सा लेने आए रणबीर कपूर.
रूस में गीता को ‘‘उग्रवादी साहित्य’’ बता कर अदालत द्वारा प्रतिबंधित कराने की मुहिम पर लोकसभा में सभी दलों के सदस्यों ने भारी आक्रोश जताते हुए इस संबंध में सरकार से हस्तक्षेप की मांग की.
रात करीब 1 बजे के बाद कोहरा बढ़ना शुरू हुआ और देखते ही देखते घने कोहरे की चादर ने दिल्ली एनसीआर को ढक लिया. अचानक बढ़ी धुंध की वजह से रास्ता दिखाई पड़ना बंद हो गया. देर रात आने वाले लोग गाड़ियों की टिमटिमती बैक लाइट के सहारे किसी तरह घर लौटे.
ठंड से ठिठुर रही दिल्ली और एनसीआर में अब कोहरे ने कोहराम मचा दिया है. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत एक बार फिर घने कोहरे के आगोश में है. कोहरे की वजह से 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई लेट हो गई हैं. कोहरे का असर हवाई यातायात पर पड़ा है.
लोकपाल विधेयक को अंतिम रूप देने के लिए सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई. सरकार की विधेयक को कल संसद में पेश करने की योजना है.